स्टेड डेस्क,

छिंदवाड़ा- छिंदवाड़ा के सांसद नकुल नाथ ने छिंदवाड़ा जिला अस्पताल में चल रही लापरवाही को लेकर संज्ञान लिया है। उन्होंने बीते दिन जिला अस्पताल में कोरोना पेशेंट बुजुर्ग महिला की मौत के बाद उनकी बेटी महिला एसआई अर्चना पन्द्रे के द्वारा वायरल किए गए वीडियो को, गंभीरता से लेते हुए फोन पर एसआई अर्चना पंद्रे से बात की।

उन्होंने फोन पर महिला एसआई को सांत्वना देते हुए कहा कि अर्चना मैं तुम्हारी लड़ाई लडूंगा… तुम्हें न्याय दिलाने के लिए जरूरत पड़ी तो भोपाल तक जाऊंगा… सांसद श्री नाथ ने स्पष्ट किया मेरा सपना है कि छिंदवाड़ा मेडिकल हब बने। लेकिन शासन प्रशासन की घोर लापरवाही के चलते यह दुखद घटना घटी है और लोगों के साथ इस तरह से दुर्व्यवहार और चिकित्सकीय अवस्थाएं मिल रही हैं। उन्होंने कहा कि शासन प्रशासन की गलतियों की वजह से यह सब हुआ है तुम चिंता मत करो मैं तुम्हारी लड़ाई लडूंगा । कांग्रेस और मैं तुम्हारे साथ हूं किसी किस्म की कोई भी जरूरत पड़े तो मुझे खबर करना…
गौरतलब हो कि पुलिस विभाग में पदस्थ एसआई अर्चना पंद्रे और उनके माता पिता को कोरोना संक्रमित पाए जाने पर जिला अस्पताल के कोरोना वार्ड में रखा गया है । उनकी माता और पिता की हालत नाजुक होने के चलते उन्हें आईसीयू वार्ड में रखा गया था। जहां पीने का पानी ना मिलने के कारण उनकी माता का असमयिक देहांत हो गया। जिसके बाद महिला एसआई ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया, जिसमें उन्होंने अस्पताल में व्याप्त लापरवाही का कड़वा सच बयान किया है। इसके बाद छिंदवाड़ा के सांसद नकुल नाथ ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पीड़ित एसआई से फोन पर बात की और उन्हें हर संभव न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है. निश्चित रूप से इस भयंकर संक्रमण के दौर में छिंदवाड़ा अस्पताल में इतनी घोर लापरवाही और अव्यवस्था का फैलना चिंताजनक है देखना यह है कि अब सूबे के मुखिया इस मामले पर कितने गंभीर हैं साथ ही वे पीड़ित महिला को एवं जिले की जनता को राहत पहुंचाने में कितने सफल होते हैं…? संभावना है कि सुबे के मुखिया शिवराज सिंह चौहान 8 सितंबर को चौरई विधानसभा के डूब क्षेत्र का दौरा करेंगे, इस दौरे के दौरान जिले की जनता उनसे इस मामले में न्याय की अपेक्षा और पूरी उम्मीद रखी हुई है…?
Md. ज़ाहिद खान
एडिटर इन चीफ़, 9425391823

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    11 + twelve =