भोपाल- कोरोना काल में प्रदेश में मेडिकल ऑक्सीजन की किल्लत हो गई है, जानकारी के अनुसार देवास, जबलपुर, ग्वालियर, शिवपुरी समेत कई जिलों में मंगलवार-बुधवार को दिक्कत आई है….
मप्र की मेडिकल ऑक्सीजन की डिमांड छत्तीसगढ़, गुजरात और महाराष्ट्र पूरी करते हैं प्रदेश में कोविड के 20% मरीज ऑक्सीजन पर होने और महाराष्ट्र से सप्लाई रोक दिए जाने से किल्लत बढ़ी है। अस्पतालों में जुलाई में हर दिन 40 टन तो अगस्त में 90 टन ऑक्सीजन लगी, सितंबर में हर दिन 1500 से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं । ऑक्सीजन खपत 130 हुई, इस सितंबर अंत और अक्टूबर मध्य तक प्रतिदिन की खपत 150 टन तक पहुंचने की संभावना है कमी दूर करने के लिए छत्तीसगढ़ के भिलाई स्टील प्लांट से ऑक्सीजन मांगी गई है।