छिंदवाड़ा- मध्यप्रदेश में पुलिसकर्मियों को मिलने वाली अल्प सुविधाओं और सेवा के नाम पर दी जाने वाली शारीरिक मानसिक प्रताड़ना को ध्यान में रखते हुए गुलाबी गैंग की कमांडर पूर्णिमा वर्मा ने आज छिंदवाड़ा में कलेक्टर के माध्यम से ज्ञापन सौंपते हुए पुलिस कर्मियों की अनेकों ज्वलंत समस्याओं के मुद्दे उठाएं हैं. गुलाबी गैंग की कमांडर पूर्णिमा वर्मा ने राज्यपाल, मुख्यमंत्री, गृहमंत्री, राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग, राज्य मानव अधिकार आयोग नई दिल्ली, पुलिस महानिदेशक भोपाल, जबलपुर रेंज, छिंदवाड़ा रेंज सहित पुलिस अधीक्षक छिंदवाड़ा को इन मांगों का ज्ञापन दिया है… अवसर पर गुलाबी गैंग की अनेकों सदस्य भी उपस्थित थे…

कलेक्टर के नाम ज्ञापन देते हुए गुलाबी गैंग कमांडर पूर्णिमा वर्मा

सौंपे गए ज्ञापन के माध्यम से गुलाबी गैंग ने मांग की है कि प्रदेश के हर जिला मुख्यालय में महिला थाना की स्थापना अनिवार्य रूप से हो एवं थानों में महिलाओं के लिए अलग से शौचालय की व्यवस्था हो. महिला पुलिस कर्मियों की नाइट ड्यूटी के दौरान उन्हें ऑफिस या थाने में तैनात किया जाए. उनसे रात्रि गश्त ना कराई जाए. वही पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश, परिवहन भत्ता, मकान भत्ता, वाहन खर्च भी बढ़ाया जाए. गुलाबी गैंग ने मांग की है कि आरक्षकों को कई सालों के इंतजार के बाद भी समय मान वेतनमान नहीं मिल रहा है जल्द से जल्द इसका लाभ दिलाया जाए. उन्होंने मांग करते हुए कहा कि पुलिस के लिए दुर्घटना बीमा योजना शासन स्तर पर बनाई जाए और इस बीमा की राशि शासन द्वारा ही जमा करना सुनिश्चित किया जाए.

गुलाबी गैंग कमांडर ने मांग करते हुए कहा कि पुलिसकर्मियों से ज्यादा से ज्यादा 12 घंटे कार्य कराया जाए ताकि शारीरिक और मानसिक रूप से वे लोग स्वस्थ रहें और तनावमुक्त रहें. उन्होंने कहा कि सीनियरिटी के आधार पर प्रमोशन देकर पदोन्नत किया जाए पुलिस कर्मियों एवं उनके परिवारों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए नियमित रूप से स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएं, वही पुलिस कर्मियों की नौकरियों के दौरान हादसों में मौत होने पर उनकी शहादत और मान सम्मान के अलावा परिवार को आर्थिक सहयोग एवं सुरक्षा दिलाई जाए. प्रदेश की सभी पुलिस लाइन में पुलिस कर्मियों के बच्चों के लिए प्ले स्कूल खुलवाए जाए. पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य और शारीरिक ताकत बढ़ाने हेतु योग क्लास फिटनेस क्लब की व्यवस्था की जाए साथ ही अंग्रेजो के द्वारा बनाए गए पुलिस रेगुलेशन को बदला जाए. ऐसी अनेकों मांगो का ज्ञापन आज सौंपा गया है.
गुलाबी गैंग की कमांडर ने स्पष्ट कहा कि अगर जिम्मेदार अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि इन मांगों को जल्द से जल्द पूरा नहीं करते हैं तो गुलाबी गैंग भविष्य में और भी उग्र आंदोलन के साथ कलेक्ट्रेट घेराव भी करेगी…

ख़बर, विज्ञापन एवं संवाददाता बनने हेतु संपर्क करें- 9425391823

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    seven + one =