छिंदवाड़ा जिले के चर्चित राजेश साहू हत्याकांड का आज पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल ने खुलासा किया है, जिसमें 6 हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है उनके पास से 9 मोबाइल सेट एक कार और ₹200000 भी बरामद किए गए हैं। वहीं एक बैंक अकाउंट को भी फ्रीज किया गया है पुलिस के मुताबिक उस अकाउंट में 2000000 रुपए से ज्यादा की रकम जमा है।
स्टेड डेस्क/ छिंदवाड़ा- विगत 27 दिसंबर को छिंदवाड़ा जिले के रैनीखेड़ा के पास कार में मृत पाए गए रिटायर्ड एयरफोर्स अधिकारी राजेश साहू की हत्या के आरोपियों को छिंदवाड़ा पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल की है।
बताया जाता है कि मृतक राजेश साहू का भोपाल के कुछ प्रॉपर्टी डीलर से करीब 5 करोड़ का लेनदेन था उक्त विवाद के चलते आरोपी प्रॉपर्टी डीलर नरेश गुर्जर एवं अशोक अग्रवाल सहित 4 लोगों ने मिलकर राजेश की हत्या कर दी । सभी आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार किया है ।
पुलिस कप्तान विवेक अग्रवाल ने बताया कि आरोपियों ने राजेश साहू को नशे का इंजेक्शन देकर भोपाल से रैनीखेड़ा तक लेकर आए और वहां पर उसकी हत्या करके लाश को जलाने का प्रयास किया । पुलिस द्वारा आरोपियों के कब्जे से ₹200000 भी बरामद किए गए हैं ।
समाचार विज्ञापन एवं संवाददाता हेतु संपर्क करें- 9425391823