स्टेड डेस्क/ छिंदवाड़ा- कांग्रेस के प्रदेशव्यापी कृषि बिल विरोधी अभियान की शुरुआत छिंदवाड़ा के चौरई से करते हुए प्रदेशाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने विशाल ट्रेक्टर रैली निकालकर की । रैली में सैकड़ों ट्रैक्टर शामिल थे। कमलनाथ ने पूरी रैली में ट्रेक्टर खुद ही चलाया । इस रैली में महिलाओं ने भी ट्रेक्टर चलाकर अपनी सहभागिता का प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में जिले के सांसद नकुलनाथ भी शामिल हुए।
रैली के बाद स्टेडियम ग्राउंड में आयोजित सभा मे बोलते हुए कमलनाथ ने कहा कि हमने हमेशा पहली प्राथमिकता किसानों को ही दी है और किसानों के फायदे के लिए मंडी और एफ़ सीआई जैसे संसाधन उपलब्ध कराए और किसानी को लाभ का धंधा बनाने के लिए हमेशा प्रयास किया, परंतु वर्तमान सरकार ने यह तीन कृषि बिल लाकर उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए किसानों के विकास के सारे रास्ते बंद कर दिए। हम किसानों के अस्तित्व की इस लड़ाई में उनके साथ हैं ।
उन्होंने तीन कृषि कानूनों को समझाते हुए बताया कि इन कानून के लागू होने से कृषि अर्थव्यवस्था पूरी तरह से उद्योगपतियों के हाथ में चली जाएगी और किसान के पास कोई रास्ता नहीं बचेगा ।
कमलनाथ ने मोदी और शिवराज को किसान विरोधी बताते हुए कहा कि इनके राज में सिर्फ पूंजीपतियों को फायदा हो रहा है और आम आदमी परेशान है ।
सभा के अंत में दिल्ली बॉर्डर पर मृत सभी किसानों को श्रद्धांजलि देते हुए 2 मिनट का मौन रखा गया।
मो. ज़ाहिद खान, एडिटर इन चीफ़
समाचार विज्ञापन एवं संवाददाता हेतु संपर्क करें-9425391823