स्टेड डेस्क/छिंदवाड़ा- नर्मदा मिशन के संस्थापक सद्गुरू समर्थ श्री भैय्याजी सरकार के प्रकटोत्सव पर जिले में एक अनूठा धार्मिक आयोजन किया गया। नर्मदा मिशन परिवार से जुड़े विवेकसिंह चौहान ने बताया कि सद्गुरू समर्थ सरकार द्वारा विगत ९८ दिनों से अन्न का परित्याग कर नर्मदा गौ सत्याग्रह किया जा रहा है, इसी सत्याग्रह के समर्थन में शनिवार को जिले के २५१ ग्रामों में दोपहर १२ से २ बजे तक अखंड रामधुन संकीर्तन किया गया।

उन्होंने बताया कि इन दिनों गुरूदेव ने मां नर्मदा और गौमाता के संरक्षण हेतु अन्न का परित्याग किया हुआ है और प्रदेश सरकार से उनकी प्रमुख मांग है कि मां नर्मदा के तट के एचएफएल से ३०० मीटर तक के हरित क्षेत्र को माननीय न्यायालय के आदेशानुसार सीमांकन कर प्रतिबंधित घोषित कर तत्काल संरक्षित किया जाए। साथ ही मां नर्मदा को जीवंत इकाई का दर्जा देकर भू माफिया द्वारा अमरकंटक सहित जगह जगह किए जा रहे अवैध खनन को तत्काल रोककर कठोर कार्रवाई हो। विभिन्न मांगों को लेकर अन्न त्याग कर रहे समर्थ श्री भैय्याजी सरकार के समर्थन में जिले भर में धार्मिक अनुष्ठान हुआ।

समाचार विज्ञापन एवं संवाददाता के लिए संपर्क करें-9425391823

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    four + 7 =