स्टेड डेस्क/छिंदवाडा- पेट्रोल, डीजल एवं रसोईगैस सिलेंडर की लगातार बढती कीमतो के विरोध मे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के आव्हान पर आगामी 20 फरवरी दिन शनिवार को सुबह से दोपहर 2 बजे तक संपूर्ण जिला छिंदवाडा आधे दिन के लिये बंद रहेगा।

उक्ताशय की जानकारी देते हुये जिला कांग्रेस अध्यक्ष गंगाप्रसाद तिवारी ने बताया कि जिला सहित संपूर्ण प्रदेश मे पेट्रोल, डीजल एवं रसोईगैस के दामो से गरीब एवं मध्यमवर्गीय परिवार का जीना मुहाल हो गया है। पिछले तीन माह मे रसोईगैस के दामो मे 175 रू. की बढोैत्तरी हुयी है। गत 1 अक्टूबर को 500 रू. मिलने वाला सिलेंडर आज 775 रू. मे प्राप्त हो रहा है। इसी तरह 1 जून 2020 को 77.56 रू. मे मिलनेवाला पेट्रोल गत 15 फरवरी 2021 तक 97.30 रू. प्रतिलिटर हो गया है। पिछले 8 माह मे पेट्रोल मे लगभग 19.64 रू. की बढौत्तरी हुयी है।


श्री तिवारी ने बताया कि 1 जून 2020 को 68.27 रू. प्रतिलिटर मिलने वाला डीजल आज दिनांक को 87.40 रू. प्रतिलीटर मिल रहा है। पेट्रोल की तरह डीजल मे गत 8 माह मे 19.13 रू. प्रतिलिटर की बढौत्तरी हुयी है। पेट्रोल, डीजल के दामो मे हुयी बेतहाशा वृद्धि के कारण अन्य आवश्यक जीवन उपयोगी वस्तुओ के दाम अपने आप ही बढ गये है। जनता मे मची इस त्राहि त्राहि से बेखबर प्रदेश व केंद्र की भाजपा सरकार आमजनता का ध्यान मोडने मे जुटी हुयी है। कमरतोड महंगाई से हरवर्ग परेशान और पीडित है यदि आज इस महंगाई के विरोध मे आमजन सडको पर नही उतरेंगे तो कल यह महंगाई आमजन का घर तबाह कर देगी। बेरोजगारी और कोरोना महामारी के बीच इस महंगाई ने पहले ही सामाजिक तानाबान छिन्न भिन्न कर दिया है।


श्री तिवारी ने नगर सहित संपूर्ण जिले के व्यापारीबंधु, व्यवसायी, फुटकर व्यापारियो, सब्जीविक्रेताओ सहित आमजन से विनम्र अपील की है कि वे भाजपा सरकार के राज मे लगातार बढती महंगाई का विरोध करते हुये इस बंद को अपना समर्थन दे कर अपना कार्य व्यवसाय बंद रखे। श्री तिवारी ने उक्त बंद के संदर्भ मे जिले के समस्त कांग्रेस ब्लाक व क्षेत्रीय अध्यक्षो को भी निर्देशित किया है।

आपका पसंदीदा और लोकप्रिय KBP NEWS जल्द आ रहा है डिजिटल प्लेटफार्म पर…
मध्यप्रदेश के सभी जिला एवं तहसील में संवाददाता हेतु संपर्क करें-9425391823

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    5 − 1 =