स्टेड डेस्क/ छिंदवाड़ा- यूपीएससी एवं पीएससी प्रतियोगियों के लिए फ्री कोचिंग का आयोजन छिंदवाड़ा fddi में आगामी 22 फरवरी से होने जा रहा है। जिसमे छिंदवाड़ा कलेक्टर शेखर सुमन, जिला पंचायत सी ई ओ एवं अन्य मार्गदर्शन देंगे।
यह कार्यक्रम जिला प्रशासन के सहयोग से अजाक्स जिला संघ छिंदवाड़ा के अध्यक्ष इंजीनियर एस. बी. इनवाती एवं अजाक्स के सभी पदाधिकारियों की उपस्थिति में संपन्न कराया जा रहा है अतः यूपीएससी एवं पीएससी की परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु विशेष अभिरुचि रखने वाले अभ्यार्थी कम से कम 50 की संख्या में अनिवार्यत: उपस्थित होना सुनिश्चित करे ताकि अधिकारियों का समुचित मार्गदर्शन प्राप्त हो सके।

22 फरवरी से यूपीएससी एवं पीएससी की फ्री कोचिंग एफडीडीआई इंस्टिट्यूट इमलीखेड़ा छिंदवाड़ा में सुबह 7:30 बजे से 10:30 बजे तक प्रारंभ हो रही है अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करने के लिए अध्यक्ष संघ जिला शाखा छिंदवाड़ा के द्वारा जिला कलेक्टर से इस सेमिनार के दौरान यह भी मांग की जाएगी कि एससी एसटी के यूपीएससी एवं पीएससी की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों हेतु फ्री कोचिंग की अलग से व्यवस्था जिला प्रशासन के द्वारा कराई जाए।

इस हेतु अजाक्स संघ के पदाधिकारियों से संपर्क किया जा सकता है। अजाक्स शाखा का पता:-
जी 9 खजरी चौक आजाक्स कार्यालय छिंदवाड़ा (म.प्र)
संपर्क :- 8964990967(अनिल ),8319367963(विकास )
9926319887( अजय डेहरिया)
9424300880(लाल सिंह भालावी )
9575774577( एस. बी. इनवाती – अध्यक्ष आजाक्स)
9424304208( बी.आर. सलेवार – कोषाध्यक्ष आजाक्स)

आपका पसंदीदा और लोकप्रिय KBP NEWS जल्द आ रहा है डिजिटल प्लेटफार्म पर…
मध्यप्रदेश के सभी जिला एवं तहसील में संवाददाता हेतु संपर्क करें-9425391823

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    twenty + one =