यूं तो नारी हर समय ही पूजनीय और सम्माननीय है हमारे देश में नारी को पूजा जाता है और बात करें आज यानी 8 मार्च की तो आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस है. पूरे देश में अनेकों स्वरूप में महिलाओं को सम्मान दिया जा रहा है, तो वहीं छिंदवाड़ा में इसका अलग ही स्वरूप और चेहरा दिखाई दिया.? जहां एक महिला वार्ड पार्षद को पानी के लिए इतना परेशान होना पड़ा कि उन्हें स्वयं ही पानी के टैंकर में बैठकर अपने वार्ड वासियों के लिए पानी ले जाना पड़ा..?
स्टेड डेस्क- महिला दिवस पर छिंदवाड़ा में दिखा यहां दृश्य बताता है कि महिलाओं की बात कितनी सुनी जा रही है.? दरअसल छिंदवाड़ा नगर निगम की वार्ड नंबर 4 की यह महिला पार्षद संध्या ओम प्रकाश चौरसिया सत्ताधारी दल भाजपा की पार्षद है. इनके वार्ड में जो पानी की लाइन बिछी हुई है वह उस समय की है जब यह क्षेत्र ग्राम पंचायत में आता था. पुरानी और छोटी लाइन होने के साथ ही क्षमता से अधिक कनेक्शन के चलते वार्ड वासियों को उतना पानी नहीं मिल पाता है जिससे उनका निस्तार पूरा हो सके. साथ ही इस वार्ड की पाईप लाईन भी फूटी हुई है. यही वजह है कि इस वार्ड में लगातार पानी एक बड़ी समस्या बना हुआ है.
यहां पानी के टैंकरों से जलापूर्ति समय-समय पर की जाती है लेकिन आज भाजपा की इस महिला पार्षद के द्वारा लगातार संबंधित अधिकारी और कर्मचारियों को फोन किया जाता रहा कि पानी टैंकर पहुंचाएं , लेकिन अधिकारी और कर्मचारियों के कानों में जूं तक नहीं रेंगी, आज जब पार्षद भाजपा महिला मोर्चा के एक आयोजन में थीं तब भी लगातार वार्डवासियों के फोन आते रहे कि पानी का टैंकर अब तक नहीं पहुंचा, खबर पाते ही महिला पार्षद संध्या ओम प्रकाश चौरसिया स्वयं निगम की पानी टंकी पहुंची और एक पानी का टैंकर में पानी लेकर खुद ट्रैक्टर टैंकर पर सवार हुई और पानी लेकर अपने वार्ड पहुंची.
यहां सवाल यह उठता है कि नगर निगम के अधिकारी एक महिला पार्षद के बारंबार फोन करने पर और जनता की समस्याओं को लेकर इतने लापरवाह क्यूं हैं.? एक महिला पार्षद को नगर निगम की पानी टंकी पहुंचकर लड़-भिड़ के, पानी का टैंकर ले जाने के लिए स्वंम ट्रेक्टर टैंकर में बैठना पड़ा..?
निगम के जिम्मेदार अधिकारी की लापरवाही के चलते महिला दिवस पर हमें महिला सशक्तिकरण का दृश्य तो दिखाई दिया.! लेकिन, कहीं ना कहीं अधिकारियों की लापरवाही के चलते शर्मसार भी होना पड़ रहा है. पार्षद श्रीमती संध्या ओम प्रकाश चौरसिया ने बताया कि लगातार पानी के टैंकर के लिए अधिकारी और कर्मचारियों को फोन किया जाता रहा, लेकिन वे लोग सुन नहीं रहे थे. मुझे मजबूर होकर यहां आना पड़ा. उन्होंने बताया कि नगर निगम की पानी टंकी में तैनात अधिकारी कर्मचारी और नेता लगातार अनदेखी कर रहे हैं जिसके चलते वार्ड की जनता परेशान हो रही है.?
आपका अपना पसंदीदा और लोकप्रिय KBP NEWS जल्द आ रहा है डिजिटल प्लेटफार्म पर…
मध्यप्रदेश/छत्तीसगढ़ के सभी जिला एवं तहसील में संवाददाता हेतु संपर्क करें-9425391823