स्टेड डेस्क- सूबे के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर मोती लाल नेहरू स्टेडियम में हुए ‘नारी तू नारायणी’ कार्यक्रम में महिलाओं को कई तोहफे दिए.उन्होंने ऐलान किया कि प्रदेश की 38 लाख लाड़ली लक्ष्मियों की आईआईटी, आईआईएम, मेडिकल और इंजीनियरिंग में पढ़ाई की फीस सरकार भरेगी। इसके अलावा उमंग योजना में कक्षा 9वीं, 10वीं और 11वीं के लड़कों को लड़कियों की इज्जत करने के संस्कार सिखाए जाएंगे. पुरूष प्रधान मानसिकता को बदलने के लिए प्रेरित किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि नई सम्पत्ति बहन, मां, बेटी, पत्नी के नाम पर खरीदने पर रजिस्ट्रेशन में दो प्रतिशत की छूट दी जाएगी. आवास योजनाओं में पति-पत्नी दोनों का नाम होगा. चाबी संयुक्त रूप से दी जाएगी. प्रदेश के सभी जिला चिकित्सालयों और मेडिकल कॉलेज से संबद्ध अस्पतालों में वूमेन हेल्प डेस्क अलग से खोली जाएगी.
उन्होंने कहा कि 100 करोड़ रुपये की लागत से नारी सम्मान कोष स्थापित होगा. छात्राओं की कॅरियर काउंसलिंग होगी.
संविदा कर्मी महिलाओं को भी अब 180 दिन का प्रसूति अवकाश मिलेगा. संबल योजना की लाभार्थी महिलाओं को दो बच्चों के जन्म पर प्रसव के पहले 4 हजार रुपये और जन्म के बाद 12 हजार यानी 16 हजार रुपये दिए जाएंगे ताकि जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ रहें. सभी जिलों में महिला थाना सुनिश्चित किए जाएंगे. प्रदेश के 1600 स्वास्थ्य केन्द्र आधुनिक केन्द्र बनेंगे. प्रसूति सुविधाओं का विस्तार होगा. नगरीय निकायों में कार्यरत महिला सफाई कर्मियों को भी सप्ताह में एक दिन का अवकाश मिलेगा.
आपका अपना पसंदीदा और लोकप्रिय KBP NEWS जल्द आ रहा है डिजिटल प्लेटफार्म पर…
मध्यप्रदेश/छत्तीसगढ़ के सभी जिला एवं तहसील में संवाददाता हेतु संपर्क करें-9425391823