स्टेड डेस्क- जिला सिवनी की विशेष न्यायालय ने थाना लखनवाड़ा के अंतर्गत ग्राम हथनापुर में हुई हत्या के मामले में 7 लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. संबंध में मीडिया सेल प्रभारी मनोज सैयाम द्वारा बताया गया की घटना गत 18 अगस्त 16 को करीब रात्रि 9:30 बजे की है. मृतक सुरेश यादव अपने घर में था तभी उसके पड़ोसी आरोपी (1) रामकुमार पिता प्रेमी यादव (2) कन्हैया पिता रामकुमार ,(3)राजू उर्फ राजेश ,( 4) मस्तराम पिता रघघु यादव ,(5) विनोद पिता देवीसिंह( 6) संजू पिता रामकुमार यादव (7) महेंद्र पिता रामकुमार यादव के द्वारा सुरेश को उसके घर के सामने एक राय होकर जान से खत्म करने की धमकी देकर चाकू और लाठियों से मारपीट कर चोट पहुंचा कर उसकी हत्या कर दी थी. इस घटना की पुलिस के द्वारा मामला कायम कर विवेचना पूर्ण पश्चात माननीय न्यायालय में हत्या और मारपीट के अपराध की धाराओं में अभियोग पत्र पेश किया था.
जिसकी सुनवाई पर विशेष न्यायाधीश श्रीमती आशिता श्रीवास्तव ( एट्रोसिटी एक्ट) सिवनी की अदालत में की गई. जिसमे शासन की ओर से उप संचालक अभियोजन के द्वारा पैरवी की गई. न्यायालय द्वारा सभी सातों अभियुक्तगणो को सुरेश यादव की हत्या का दोषी पाते हुए धारा-302 भा0द0वी0 के अपराध में आजीवन कारावास एवं जुर्माने से दंडित करने की सजा सुनाई है.
आपका अपना पसंदीदा और लोकप्रिय KBP NEWS जल्द आ रहा है डिजिटल प्लेटफार्म पर…
मध्यप्रदेश/छत्तीसगढ़ के सभी जिला एवं तहसील में संवाददाता हेतु संपर्क करें-9425391823