स्टेड डेस्क/सिवनी- 03 मार्च 2021 की दरम्यानी रात को अज्ञात चोरों द्वारा ग्राम लूघरवाडा में स्थित ट्रैक्टर ऐजेंसी , अभिषेक हुंडई शोरूम तथा अंग्रेजी शराब दुकान का शटर का ताला तोडकर नगदी करीबन 49 हजार रूपये तथा हुंडई शोरूम से एक औरा कार ( 8,64000 रूपये कीमत की ) तथा एक आईटेन नियोस ( 5.00,000 रूपये कीमत की ) की कार चोरी हुई थी. जिसमें प्रार्थी की रिपोर्ट पर चोरी के तीन मामले पृथक – पृथक पंजीबद्द किये गये थे. उक्त चोरी की घटना के आरोपियों को पकड़ने के लिये पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश खरपुशे के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी ( पुलिस ) सुश्री पारूल शर्मा को थाना स्तर पर टीम गठित कर इन सम्पत्ति संबंधी अपराधो के लिए विशेष अभियान चलाकर बरामद करने हेतु निर्देशित किया गया था.
गठित टीम के द्वारा आरोपी तथा चोरी गये माल मशरूका की बरामदगी हेतु सफल प्रयास किया गया. विवेचना के दौरान अज्ञात आरोपियो की गिरफ्तारी के लिए चोरी की घटनाओ के घटना स्थल से आवश्यक साक्ष्य एकत्रित किए गए. मुखबीर से प्राप्त सुचना के आधार पर चोरी करने वाला ग्वालियर का नकबजन सचिन गौहर अपने साथी साजिद निवासी जबलपुर का चोरी की कार की खरीदी करता है. उक्त दोनों के छिन्दवाडा चौरई के तरफ भंडारा से चोरी की स्विफ़्ट कार से घूम रहे थे, जिसकी सूचना पर थाना स्तर पर गठित टीम के द्वारा घेराबंदी कर उक्त दोनो आरोपियों को पकड़ा गया तथा चोरी का माल एक स्विफ़्ट कार तथा नगदी 26.500 / -रूपये बरामद कर आरोपी को पकड़ा गया. पूछताछ पर दोनो ने छिन्दवाडा के अपने जेल के साधी राजकुमार ललवानी के साथ षडयंत्र पूर्वक उक्त तीनो स्थानो में चोरी करने के लिए सचिन गौहर के द्वारा भंडारा से चुराई गई कार से घूम घूम कर रैकी किये थे. बताने पर आरोपी राजकुमार ललवानी को पकडा गया उसके कब्जे से चोरी के माल एक टीसीएल कंपनी एलईडी कीमती 40,000 / -रूपये एवं नगदी 7500 / – रूपये की बरामदगी की गई. उक्त तीनो आरोपियों के कब्जे से विशाल ट्रेक्टर एंजेन्सी से चोरी गई एक एलईडी कीमति 40 हजार रूपये एवं नगदी राशि 25 हजार रूपये , हुंडई शो रूम से चोरी गई एक और कार कीमति 864000 / – एक आईटेन कार कीमति 5 लाख रूपये एवं अग्रेजी शराब दुकान से चोरी गई नगदी 9000 / – एवं शराब की बाटले तथा चोरी की घटना में प्रयुक्त भंडारा महाराष्ट्र से चोरी की गई एक स्विफ़्ट कार कीमति करीबन पांच लाख रूपये की बरामदगी की गई. उक्त आरोपियो में सचिन गोहर जो ग्वालियर थाना मुरार का नकबजन निगरानी बदमाश है. जो अलग अलग राज्यो में जाकर चोरी की वारदात को अंजाम देता है. जिसने पूर्व में अंधाप्रदेश , भोपाल , उज्जैन , छिन्दवाडा , भंडारा ( महाराष्ट ) , ग्वालियर में चोरी किया है.
गिरफ्तार आरोपी 01- सचिन गोहर ( वाल्मीक ) पिता प्रेमसिंह गोहर उम्र 39 साल निवासी नई बस्ती तिकोनिया बंगाली कालोनी थाना मुरार जिला ग्वालियर 02- साजिद खान पिता शमद खान उग्र 45 साल निवासी अंसार नगर थाना गोहलपुर जिला जबलपुर 03- राजकुमार उर्फ राजू ललवानी पिता द्वारकादास ललवानी उम्र 57 साल निवासी अंचल धाम छिन्दवाडा.
यह सामग्री हुई बरामद- 01- एक औरा कार कीमती करीबन 8,64,000 / – रूपये , 02- एक स्वीष्ट कार कीमती करीबन 5,00,000 / -रूपये , 03- एक आई टेन नियोस कार कीमति 5,00,000 / – रूपये , 04- एक टीसीएल कंपनी की एलईडी कीमती करीबन 40,000 / -रूपये , 05- नगदी 34,000 / रूपये .05 अग्रेजी शराब की .05- बोतल कीमती 7500 / – रूपये , 06- नोकिया कंपनी का कीपेड मोबाईल कीमती 1200 / – रूपये । कीमती लगभग ( 14,46,700.00 ) चौदह लाख छियालिस हजार सात सौ रूपये की बरामदगी की गई.
इनका रहा सराहनीय कार्य – थाना प्रभारी महादेव नागोतिया , उनि सतीश उइके , उनि.अशीष खोब्रागडे , सउनि राजेश शर्मा प्र.आर देवेन्द्र जसवाल , प्र.आर संजय यादव , आर.नितिन जोशी , आर.अजय बघेल , आर.नितेश राजपूत , आर.रवि धुर्वे , आर.चालक इरफान , आर , महेन्द्र पटेल , आर.अभिषेक डेहरिया , आर.अमित रघुवंशी , आर शिवम बघेल.
वाहिद खान सिवनी(कंटेंड एडिटर)
आपका अपना पसंदीदा और लोकप्रिय KBP NEWS जल्द आ रहा है डिजिटल प्लेटफार्म पर…
मध्यप्रदेश/छत्तीसगढ़ के सभी जिला एवं तहसील में संवाददाता हेतु संपर्क करें-9425391823