स्टेड डेस्क/छिंदवाड़ा- भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने स्थानीय श्यामा प्रसाद मुखर्जी भवन (भाजपा कार्यालय) में भाजपा सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर पत्रकारों से चर्चा में भाजपा सरकार की उपलब्धि गिनाई । उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने कोरोना जैसी चुनौती के बावजूद पिछले 12 महीनों में जनकल्याणकारी कार्यो का इतिहास रच दिया। हम बात करे छिंदवाड़ा नगर निगम की तो नगर निगम में अमृत योजना में 73.55 करोड़ की जल आवर्धन योजना के साथ ही अमृत योजना से ही लगभग 1.70 करोड़ की लागत से धरमटेकडी पार्क का निर्माण कराया गया ।

प्रदेश एवं जिले में मनरेगा योजना अंतर्गत 115 लाख मानव दिवस के विरूद्ध 142 लाख मानव दिवस अर्जित कर 126 प्रतिशत उपलब्धि के साथ ही 25847 कार्य लागत राशि 13711.57 लाख पूर्ण किये। कुल 385112 मजदूरों को 26069.71 लाख राशि प्रदाय की गई । इस अवधि में 7124 पीएमएवाय आवास (ग्रामीण) निर्मित कराये गए । स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अंतर्गत सामुदायिक स्वच्छता परिसर 200 कार्य लागत राशि रुपये 06 करोड़ पूर्ण किए गए । संबल योजना अन्तर्गत 12.48 करोड़ रुपये की अनुदान राशि 588 हितग्राहियों को वितरित की गई । सीएम स्वनिधि योजनांतर्गत 6899 लक्ष्य के विरूद्ध 8775 हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाकर 865.40 लाख रूपये वितरित कर 127 प्रतिशत उपलब्धि हासिल की गई ।

एसआरएलएम की योजना सीसीएल में 2410 लक्ष्य के विरूद्ध हितग्राहियों को लाभान्वित कर 100 प्रतिशत उपलब्धि हासिल की गई । प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम की बात करे तो इसके अंतर्गत 75 के लक्ष्य के विरुद्ध 91 प्रकरणों में 434.04 लाख रुपये वितरित कर 123 प्रतिशत उपलब्धि हासिल की गई । मेडिकल कालेज सिम्स के अंतर्गत 10 जुलाई 2020 से लैब प्रारंभ होकर 20 मार्च 2021 तक कुल 102568 आईटीपीसीआर सेम्पल टेस्ट किये गये । अनुसूचित जनजाति के 1138 हितग्राहियों को वनाधिकार प्रमाण पत्र जारी किये गये । वेटनरी केसीसी में 500 लक्ष्य के विरूद्ध 5367 लोगों को 1073.07 लाख की राशि वितरित, 97.6 प्रतिशत उपलब्धि हासिल की गई । फिशरीज केसीसी 205 लक्ष्य के विरूद्ध 181 हितग्राहियों को 47.05 लाख राशि वितरित कर 88 प्रतिशत की उपलब्धि हासिल की गई । हमने अंत्यव्यवसायी विभाग की सावित्री बाई फुले योजना अंतर्गत 5 वार्षिक लक्ष्य के विरूद्ध शत प्रतिशत उपलब्धियां हासिल की गई, इसमें 10.60 लाख राशि वितरित की गई । प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2020-21 में लक्ष्य 17097 के विरुद्ध वर्तमान में 16420 हितग्राहियों का पंजीयन किया गया, 3 से 6 वर्ष तक के बच्चे को प्रतिदिन नाश्ता एवं भोजन एवं 6 माह से 3 वर्ष तक के बच्चे एवं गर्भवती / धात्री माताओं को प्रत्येक मंगलवार को नाश्ता / भोजन एवं टीएचआर का प्रदाय किया गया । पीएम सम्मान निधि योजना अंतर्गत 2.43 लाख किसान लाभान्वित हुए ।

प्रदेश नगरीय निकाय चुनाव संचालन समिति के सदस्य शेषराव यादव ने पत्रकारों को चर्चा करते हुये बताया कि बीते दिनों कांग्रेस ने तिरंगा यात्रा निकाली । मैं कहना चाहता हूँ कि यदि कॉंग्रेस तिरंगा का सम्मान करती है तो कमलनाथ जी के भ्रष्टाचार पर यात्रा निकाले, कमलनाथ द्वारा किये गए पाँच सौ करोड़ के सिंचाई घोटाले पर यात्रा निकाले, जनता से कमलनाथ द्वारा की गई वादाखिलाफी पर यात्रा निकाले, ट्रांसफर उद्योग पर यात्रा निकाले, किसानों की कर्जमाफी न करने पर यात्रा निकाले, बेरोजगारी भत्ता न देने पर यात्रा निकाले, 12 करोड़ के साइन बोर्ड घोटाले पर यात्रा निकाले, जिला खनिज मद में हुये करोड़ों रुपये के घोटाले पर यात्रा निकाले और जनता के सवालों का जवाब दे। तब जनता मानेगी कि काँग्रेस सही में तिरंगा का सम्मान करती है।

भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष रमेश पोफली ने बताया कि कमलनाथ सरकार का जाना क्यों जरूरी था उन्होंने आगे कहा कि सरकार में आते ही कमलनाथ ने पहला फैसला वंदे मातरम गान को बंद करने का लिया । यह गान महीने की पहली तारीख को कामकाज शुरू होने से पहले नियमित तौर पर होता था । कमलनाथ सरकार ने आपातकाल के मीसाबंदियों की पेंशन (सम्मान निधि) को रोकने का काम किया । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के भोपाल स्थित कार्यालय समिधा की वर्षो से तैनात सुरक्षा व्यवस्था को हटाया गया । संघ की शाखाओं में शासकीय कर्मचारियों को प्रतिबंधित करने की तैयारी की गई । ऐसा निर्णय वर्ष 2000 में दिग्विजय की सरकार ने भी लिया था । नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में कमलनाथ कैबिनेट ने संकल्प पारित किया । सीएए विरोधी रैली का नेतृत्व मुख्यमंत्री के रूप में कमलनाथ ने किया । प्रदेश भर में माफिया विरोधी कार्रवाई के नाम पर भाजपा कार्यकर्ताओं को चुन-चुनकर निशाना बनाया गया । उनके आवास, प्रतिष्ठान आदि को बेरहमी से तोड़ा गया । उज्जैन में नागरिकता संशोधन कानून का समर्थन करने वाले अनुसूचित जाति के युवा मोर्चा महामंत्री योगेश सांगते को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत जेल भेज दिया गया । इस कार्यकर्ता ने महाकाल मंदिर के रास्ते पर सीएए के विरोध में धरना देने का विरोध किया था । प्रदेश भर में सीएए विरोध धरनों को सरकारी संरक्षण और प्रोत्साहन मिला । नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में आवाज उठाने वाले तमाम कार्यकर्ताओं पर प्रदेशभर में आपराधिक मुकदमे दर्ज किए गए । कमलनाथ सरकार ने अपनी हिन्दू विरोधी मानसिकता को उजागर करते हुए मंदिर की जमीन को बेचने का प्रस्ताव तैयार किया । कमलनाथ सरकार ने मंदिर में रात में लाउड स्पीकर के उपयोग पर प्रतिबंध लगाया । आंगनबाड़ियों में अंडा परोसने का एकतरफा फरमान जारी किया, जिससे शाकाहारी परिवारों की भावनाएं आहत हुई । कमलनाथ ने गृह जिले छिंदवाड़ा में रातोंरात शिवाजी की प्रतिमा को जेसीबी द्वारा ढहाया गया, भाजपा के प्रबल विरोध के चलते इसे पुनः स्थापित करना पड़ा । आदिवासियों की हिंदू पहचान को लेकर कमलनाथ और उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को धमकाने वाली बयानबाजी की । संघ के बौद्धिक कार्यक्रमों को कुचलने का प्रयास किया गया । उदाहरण स्वरूप भोपाल के समन्वय भवन में ‘कृति रूप संघ दर्शन’ के विमोचन के कार्यक्रम के लिए आरक्षित कराए गए स्थान का आरक्षण रद्द कर दिया गया । माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के कुलपति सहित तमाम शिक्षकों आदि को प्रताड़ित कर बाहर किया गया और समाज विरोधी मानसिकता रखने वाले लोगों को नियुक्तियां दी गई । नगर निगमों नगर पालिकाओं के परिसीमन आदि में भी साम्प्रदायिक आधार पर कार्रवाई की गई । स्थानीय निकायों के चुनाव अप्रत्यक्ष प्रणाली से कराने के लिये अध्यादेष्लेकर आए । 15 महीने में रेत और शराब के अवैध व्यवसाय ने कांग्रेस के भीतर ही ऐसा घमासान मचा दिया थ कि तत्कालीन मंत्री उमंग सिंघार को कहना पड़ा कि दिग्विजय सिंह रेत और शराब माफिया हैं, वहीं वरिष्ठ मंत्री गोविंद सिंह ने कहा था कि रेत खनन का पैसा उपर तक जाता है । कमलनाथ सरकार ने गरीबों के हित की सारी योजनाओं को बंद कर दिया था यहीं नहीं संबल जैसी योजना, जो मानवता के गर्भकाल से लेकर वृद्धावस्था तक जीने की गारंटी लेती है, उसे भी बंद कर दिया था । हर किसान को दो लाख रूपये तक का कर्जमाफी का वादा करके कांग्रेस सत्ता में आई थी, लेकिन सरकार न एक भी किसान को दो लाख रूपये तक का कर्ज माफ नहीं किया । युवाओं को 4 हजार रुपये बेरोजगारी भत्ता देने के वादे पर काम ही शुरू नहीं हुआ और बेटियों की कन्यादान योजना की राशि भी डकार गए । मेधावी छात्रवृत्ति योजना को भी बंद कर दिया गया । प्रधानमंत्री आवास योजना के लगभग ढाई लाख मकान लौटाकर कमलनाथ सरकार ने प्रदेश के ढाई लाख गरीब परिवारों को उनकी छत से वंचित किया गया ।

भाजपा के पूर्व प्रदेश मंत्री कन्हईराम रघुवंशी ने भाजपा सरकार के एक वर्ष में हुए विकास के कार्यो पर पत्रकारों से चर्चा करते हुये बताया कि 23 मार्च 2020 को कोरोना की विकट परिस्थितियों में शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री के रूप में पुनः बागडोर संभाली थी पूरा प्रदेश कोरोना महामारी की जकड़ में था और दो दिन पहले तक प्रदेश में मौजूद कमलनाथ सरकार की भीषण लापरवाही के चलते इस महामारी से बचने के समुचित उपाय नहीं किए गए थे । प्रदेश में मात्र तीन टेस्टिंग लैब थीं, जिनकी क्षमता 300 प्रतिदिन थी । हमारी प्रदेश की भाजपा सरकार ने लैब की संख्या 32 की दी और टेस्टिंग की क्षमता को 33 हजार के पार पहुंचा दिया । इसी प्रकार कोरोना के जनरल बेड, ऑक्सीजन बेड और आईसीयू को लेकर अफरा-तफरी का वातावरण था लेकिन हमारी सरकार ने युद्ध स्तर पर प्रयास करके उन्हें सरप्लस किया गया है । आज हमारे पास 3.50 लाख पीपीई किट और 3.75 हजार से अधिक टेस्टिंग किट उपलब्ध है । कोरोना संकटकाल में सरकार और संगठन ने जिस सक्रियता और संवेदनशीलता के साथ समाज की सेवा और उपचार का अभियान हाथ में लिया, उसकी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराहना हुई है । जिन लोगों ने कोरोना के विरूद्ध लड़ाई लड़ी उन्हें कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित करते हुये 26 दिवंगत योद्धाओं के परिवार को 13 करोड़ की राषि प्रदान की गई है । भाजपा सरकार और संगठन ने प्रवासी मजदूरों की स्क्रिनिंग, भोजन, रोजगार, राशन, दवाई और परिवहन आदि के उल्लेखनीय इंतजाम किये थे । सरकार ने प्रवासी मजदूरों को 15 करोड़ 50 लाख रूपये की राशि और निर्माण श्रमिकों को 177 करोड़ की राशि वितरित की । मध्यप्रदेश में बाहर से रोजगार छोड़कर आए मजदूरों के लिए श्रमसिद्धि अभियान चलाया । एक साल के भीतर सभी प्रकार के माफियाओं के खिलाफ जबरदस्त अभियान चला है । 1875 भू माफियाओं के कब्जे से 3 हजार हैक्टेयर से अधिक जमीन मुक्त कराई गई, जिसकी कीमत लगभग 10 हजार करोड़ है । खनन माफिया के विरूद्ध 5581 मामले दर्ज हुए है और 31 करोड़ की रेत सहित 845 वाहन जब्त किए गए, 30 व्यक्तियों पर रासुका लगाई गई । सालभर के भीतर 10418 बेटियों को अपराधियों के चंगुल से छुड़ाकर घर पहुंचाया गया । एक साल के भीतर महिला अपराधों में 4.35 प्रतिशत की कमी आई है । राशन माफिया के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करते हुये 562 माफिया को गिरफ्तार किया गया, इनमें से 8 के खिलाफ रासुका की कार्रवाई की गई ।
इस प्रेस वार्ता का संचालन युवा भाजपा नेता संदीप सिंह चौहान ने किया । प्रेस वार्ता में भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू, पूर्व प्रदेश मंत्री कन्हईराम रघुवंशी, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश पोफली, प्रदेश नगरीय निकाय चुनाव संचालन समिति के सदस्य शेषराव यादव, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष ठाकुर दौलत सिंह, नगर मंडल अध्यक्ष रोहित पोफली, अंकुर शुक्ला, भाजपा नेता अलकेश लाम्बा, सुनील परतेती, जितेन्द्र राय उपस्थित थे ।

आपका अपना पसंदीदा और लोकप्रिय KBP NEWS जल्द आ रहा है डिजिटल प्लेटफार्म पर…
मध्यप्रदेश/छत्तीसगढ़ के सभी जिला एवं तहसील में संवाददाता हेतु संपर्क करें-9425391823

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    four × 2 =