स्टेड न्यूज़- छिंदवाड़ा में गुलाबी गैंग कमांडर मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़, प्रभारी संपूर्ण महाराष्ट्र, श्रीमती पूर्णिमा वर्मा ने पत्रकार वार्ता आयोजित की, जिसमे उन्होंने सरकारी अस्पताल में व्याप्त अनियमितताओं और प्रबंधन की लापरवाही पर चेतावनी देते हुए सभी सामाजिक संगठन व राजनीतिक संगठनों को आह्वान कर संयुक्त मोर्चा का जल्द गठन कर, करोना काल जैसी आपदा से कैसे निपटने का रास्ता खोजने की बात कही.
उन्होंने बताया कि पिछले दिनों अस्पताल में मृत कोरोना मरीजों के शवों को घंटों बाद हटाया जा रहा था. खाना पानी की व्यवस्थाओं में अनियमितताएं देखने में आई, जिससे मरीज हलाकान हो रहे हैं और इसके लिए जिला अस्पताल प्रबंधन जिम्मेदार है. श्रीमती पूर्णिमा वर्मा ने कहा डॉक्टर श्रीमती परमजीत गोगिया और CMHO गिरीश चौरसिया को बदल कर, नए अधिकारियों को पदस्थ किया जाए, ताकि कार्य गंभीरता से और सुचारू रूप से गति पकड़ सके. कहीं ना कहीं यह अधिकारी अपनी लापरवाही के लिए जिम्मेदार है.
उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से जो डॉक्टरों की 8 घंटे ड्यूटी समय निर्धारित किया गया है वे जिम्मेदारी से जिला अस्पताल को अपनी सेवाएं दें. प्राइवेट क्लीनिक में फोकस कम कर गरीब जनता के लिए अपना समय और सेवा जिम्मेदारी से करें. 8 घंटे की ड्यूटी के दौरान अक्सर जिला अस्पताल से डॉक्टर नदारद पाए जाते हैं और हाजिरी लगाने के बाद प्राइवेट क्लीनिक में देखे जाते हैं. इसमें कोई संदेह नहीं कि वहां भी कोरोना पेशेंट बहुत अधिक संख्या में आ रहे हैं. लेकिन जिनके पास आर्थिक राशि नहीं है जिला अस्पताल के अलावा उनके पास कोई चारा नहीं.
श्रीमती पूर्णिमा वर्मा ने डॉक्टरों से भी निवेदन किया कि वे अपना फोकस जिला अस्पताल पर ज्यादा से ज्यादा करें. अगर सरकार की तैनात ड्यूटी के दौरान प्राइवेट क्लीनिक पर प्रैक्टिस करते डॉक्टर पाए गये तो, इनके खिलाफ गुलाबी गैंग मोर्चा खोलते हुए, कलेक्ट्रेट और सरकारी अस्पताल का घेराव कर विद्रोह प्रदर्शन करेंगी. श्रीमती पूर्णिमा वर्मा ने कहा शासन प्रशासन और आम जनता के बीच गुलाबी गैंग सेतु का कार्य करेगी. अस्पताल प्रबंधन अपनी लापरवाही से बाज़ आए अन्यथा गुलाबी गैंग अपना रुख कड़ा करने में जरा भी संकोच नहीं करेगी.
सभी दलों को मिलाकर बने संयुक्त मोर्चा…
उन्होंने तमाम राजनेताओं को यह आगाह किया कि वे आरोप-प्रत्यारोप की राजनैतिक दलदल से बाहर आकर संयुक्त मोर्चा का गठन कर इस आपदा से निपटने की रणनीति बनाएं, साथ ही श्रीमती वर्मा ने कांग्रेस भाजपा सहित राजनीतिक दलों के जिला अध्यक्षों से निवेदन किया कि वे मानवता का परिचय देते हुए एक मंच एक टेबल पर संगठित होकर कार्य करें.
छिंदवाड़ा हमारा परिवार-मध्य प्रदेश हमारा कुटुंब…
श्रीमती वर्मा ने कहा छिंदवाड़ा हमारा परिवार है और मध्य प्रदेश हमारा कुटुंब है आज परिवार और कुटुंब बहुत बड़ी आपदा से गुजर रहा है हमें राग द्वेष जलन प्रतिस्पर्धा को भुलाकर कंधे से कंधा मिलाकर रणनीति के तहत आगे आना होगा. उन्होंने शहर के हर व्यक्ति से निवेदन किया कि वे अपनी सामर्थ्य के अनुसार जल अन्न, सब्जियां, आर्थिक राशि जिससे जो बन पड़े जिला अस्पताल रोगी कल्याण समिति में दान करें.
डर कर नहीं डटकर मुकाबला करना होगा…
उन्होंने कहा यह महामारी यह आपदा इससे पहले कि हमें अपने अपनों से बिछड़ के रख दे, हम संगठित होकर इसका निदान करने की तैयारी करें. अकेले कलेक्टर एसडीएम और प्रशासन के बस की बात नहीं रही. डर कर नहीं डटकर मुकाबला करना होगा, एकजुट होना होगा, हर व्यक्ति को शासन प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सेवा भाव से कार्य करना होगा.
उनकी मैं चरण वंदना करती हूं…
श्रीमती वर्मा ने कहा समस्त पत्रकार बंधुओं के साथ पुलिस प्रशासन, नगर निगम कर्मचारी, क्लीनर, स्वीपर, नर्स और वार्ड बॉय और तमाम वे लोग जो अपने परिवार व स्वयं की जान खतरे में डालकर अपनी सेवाएं दे रहे हैं, उनकी मैं चरण वंदना करती हूं. ईश्वर से कामना करती हूं कि यह सभी स्वस्थ सुखी और दीर्घायु रहें, इनका परिवार सदैव सुरक्षित स्वस्थ सुखी और दीर्घायु रहें. गुलाबी गैंग हमेशा इनके परिवार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है.