स्टेड डेस्क- छिंदवाड़ा जिला एक बार फिर लॉकडाउन में रहेगा. इस दौरान सभी को अपने घरों पर रहना होगा लेकिन इन 7 दिनों में किसी को भी कोई परेशानी ना हो इसका पूरा ख्याल रखने की बात कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने की है. उन्होंने कहा है कि घरेलू उपयोग से संबंधित सामग्री की होम डिलीवरी सुनिश्चित होगी साथ ही हाथ ठेला से अन्य खाद्य पदार्थ सप्लाई भी सुनिश्चित की जाएगी, साथ ही कुछ हेल्प नंबर भी जारी किए जाएंगे, जिसके माध्यम से यदि किसी को कोई असुविधा हो रही हो तो वे हेल्प नंबर पर संपर्क करके अपनी परेशानी का समाधान कर सकता है. छिंदवाड़ा जिला में आगामी 7 दिनों के लिए लॉकडाउन रहेगा. यह लॉकडाउन 8 अप्रेल की रात 08:00 बजे से प्रभावी होगा. यह लॉक डाउन आगामी 16 अप्रेल सुबह 6 बजे तक प्रभावी होगा. इधर बात करें संपूर्ण मध्यप्रदेश की तो मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित हाई लेवल बैठक में प्रदेश के अन्य सभी जिलों के लिए भी प्रथक प्रथक निर्णय लिए गए हैं.

आपदा प्रबन्धन की बैठक लेते कलेक्टर, साथ मे जिला पंचायत सी ई ओ, sdm सहित अन्य अधिकारी

मुख्यमंत्री निवास में आयोजित हाई लेवल बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय में कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रदेश के समस्त शासकीय कार्यालय आगामी तीन माह तक सप्ताह में 5 दिन (सोमवार से शुक्रवार), प्रातः 10 से शाम 6 बजे तक लगेंगे, शनिवार रविवार शासकीय कार्यालय बंद रहेंगे. प्रदेश के समस्त नगरीय क्षेत्रों में कल 8 अप्रेल से आगामी आदेश तक प्रत्येक रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा. समस्त जिलों के नगरीय क्षेत्रों में आगामी आदेश तक प्रत्येक रविवार लॉकडाउन रहेगा. वहीं सम्पूर्ण छिंदवाड़ा जिले में कल 8 अप्रैल की रात 8 बजे से आगामी 7 दिन तक संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा. शाजापुर शहर में आज रात 8 बजे से अगले 2 दिन का संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा.

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    twenty + 11 =