स्टेड डेस्क- मैं छिंदवाड़ा के श्मशान घाटों पर लाशों के ढेर नहीं लगने दूंगा, मैंने कुछ इंजेक्शन साथ लाए हैं 2 दिन पहले भी एक खेप भेजी थी वहीं जब तक छिंदवाड़ा से कोरोना खत्म नहीं हो जाता, मैं व्यवस्थाओं में लगा रहूंगा। हर संभव दवाओं की पूर्ति का प्रयास करूंगा। उक्त बातें मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज छिंदवाड़ा में पत्रकार वार्ता आयोजित कर कही है। उनके साथ छिंदवाड़ा सांसद नकुल नाथ भी शामिल थे।
पत्रकार वार्ता में कमलनाथ ने प्रदेश सरकार की व्यवस्थाओं पर नाराजगी जताते हुए कहा कि प्रदेश में ना इंजेक्शन है ना दवाएं हैं ना ऑक्सीजन है ना आईसीयू है ना ही बेहतर व्यवस्था है..? इसके बाद भी आंकड़े कुछ और ही बयान किए जा रहे हैं.? उन्होंने कहा कि लगातार मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस फैल रहा है, महाराष्ट्र की तुलना में यहां कम जांच हो रही है यदि सही ढंग से जांच हो जाए तो मध्य प्रदेश कोरोना में अव्वल नंबर पर होगा। उन्होंने कहा कि मैंने 2 दिन पहले इंजेक्शन पहुंचाए हैं आज भी कुछ इंजेक्शन साथ लाया हूं वही कल और परसों और आने वाले दिनों में भी इंजेक्शन लगातार बुलाऊंगा, उन्होंने यह भी कहा कि दवाओं की भी कमी नहीं होने दी जाएगी। कमलनाथ ने छिंदवाड़ा प्रशासन द्वारा दिए गए आंकड़ों पर भी सवाल खड़े करते हुए कहा कि छिंदवाड़ा प्रशासन कह रहा है कि सौसर पांढुर्ना में हालात ठीक है तो फिर अकेले सौसर में पिछले 1 महीने में 150 लोगों की मौत कैसे हो गई…? कमलनाथ ने ना केवल जिला प्रशासन बल्कि प्रदेश सरकार के रवैए पर भी कई सवाल खड़े किए।
वहीं उन्होंने कहा कि मैं लगातार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से संपर्क साधे हुए हूं मैंने उनसे दवाओं की पूर्ति और अस्पताल में व्यवस्थाएं बनाने की बात भी कही है। उन्होंने कहा कि लगातार छिंदवाड़ा में कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है मै कुछ इंजेक्शन साथ लाया हूं, जब तक छिंदवाड़ा से कोरोना खत्म नहीं हो जाता, मैं दवाओं की व्यवस्था में जुड़ा रहूंगा। उन्होंने प्रशासन द्वारा दिए जा रहे आंकड़ों पर भी चिंता व्यक्त की है उन्होंने कहा कि भ्रमित जानकारी के माध्यम से आंकड़ों की कलाकारी चल रही है। उन्होंने छिंदवाड़ा में लगातार बढ़ रहे संक्रमण और हो रही मौतों को लेकर भी चिंता व्यक्त की है उन्होंने छिंदवाड़ा वासियों को हर संभव सहयोग और उपचार में मदद की बात कही है…
आपका अपना पसंदीदा और लोकप्रिय KBP NEWS जल्द आ रहा है डिजिटल प्लेटफार्म पर…
मध्यप्रदेश/छत्तीसगढ़ के सभी जिला एवं तहसील में संवाददाता हेतु संपर्क करें-9425391823