जहां एक ओर मुख्य राजनीतिक दलों ने आम जनता को बदहाली में छोड़ दिया है तो वहीं आम आदमी की समस्याओं को लेकर आम आदमी पार्टी ने हल्ला बोल शुरू कर दिया है… पार्टी की जिला इकाई ने आज छिंदवाड़ा में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते हुए कोरोना काल के बिजली बिल माफ करने की मांग रखी है…

स्टेड डेस्क- कोरोना संक्रमण की मार के साथ ही लॉकडाउन ने आम आदमी को आर्थिक रूप से तोड़ दिया है. ऐसे में जहां रोजगार व्यापार व्यवसाय का पता नहीं है तो वहीं जनता को अब महंगाई की मार अत्यधिक भारी पड़ रही है. जनता जहां महंगाई से दो-चार हो रही है वहीं सरकार जनता को राहत देने की अपेक्षा उस पर लगातार आर्थिक बोझ डालती जा रही है. मध्यप्रदेश में बिजली के बिल के झटके पड़ना शुरू हो गए हैं ऐसे में जहां जनता को सत्तासीन दल से राहत की अपेक्षा थी, वहीं प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस से भी सहयोग और विपक्ष की भूमिका की उम्मीद पाले हुए जनता परेशानी झेल रही है. लेकिन आम जनता की सुध ना सत्ताधारी दल ले रहा हैं, ना ही प्रमुख विपक्षी दल.? ऐसे में आम आदमी पार्टी ने छिंदवाड़ा में अत्यधिक बिजली के बिलों को लेकर मोर्चा खोल दिया है. आज आम आदमी पार्टी की जिला इकाई ने छिंदवाड़ा कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर सूबे के मुखिया से लॉकडाउन अवधि अप्रैल-मई के बिल माफ करने की मांग की है.


आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा, सचिव दीपक पवार, जिला संगठन मंत्री राजीव पांडे सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने यह ज्ञापन देते हुए बताया कि आम आदमी लॉकडाउन और कोरोना महामारी के चलते व्यापार व्यवसाय बंद होने के कारण आर्थिक तंगी से जूझ रहा है तो वहीं दूसरी ओर प्रदेश सरकार द्वारा बिजली की दरों में वृद्धि कर दी गई है. जिससे भारी-भरकम बिल आ रहे हैं. पार्टी कार्यकर्ताओं ने बताया कि विभाग द्वारा अप्रैल-मई माह में बिना रेडिंग के औषध बिल देने के कारण लोगों को सब्सिडी का लाभ भी नहीं मिल रहा है. हजारों के बिल थमाए जा रहे हैं. पार्टी ने संपूर्ण प्रदेश में विगत अप्रैल-मई माह के बिजली बिल माफ किए जाने की मांग का ज्ञापन सौंपा है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि बिल माफ नहीं किए जाते हैं तो जनहित में जिला स्तर पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा, जिसकी समस्त जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी….

मध्यप्रदेश/छत्तीसगढ़ में जल्द ही KBP NEWS आ रहा है डिजिटल प्लेटफार्म पर… समस्त जिला एवं तहसील में संवाददाता हेतु संपर्क करें-9425391823

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    5 × 5 =