स्टेड डेस्क- छिंदवाड़ा प्रशासन एवं न्यू युवा परिवर्तन सामाजिक संगठन द्वारा हुसैन नगर शादी ग्राउंड (वार्ड नंबर 28) में सोशल डिस्टेंसिंग एवं कोविड नियमों का पालन करते हुए कोविड 19 टीकाकरण कैंप लगाया गया।
टीकाकरण कैंप को लेकर क्षेत्रीय जनता में भारी उत्साह दिखा 3 बजे से पहले तक 300 लोगों को वैक्सिनेटेड किया जा चुका था। कैंप में महिलाओं एवं बुजुर्गों के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी।
जनता में जागरूकता का हाल ये रहा कि 9 बजे से लोगों का आना शुरू हो चुका था जबकि वैक्सीनेशन प्रारंभ करने का समय 10 बजे से था। कैंप समाप्ति का समय शाम 5 बजे का रखा गया था।
लेकिन वैक्सीन के पूरे डोज़ 3 बजे से पहले समाप्त हो गए । न्यू युवा परिवर्तन द्वारा कोविड की पहली एवं दूसरी लहर में मास्क एवं सेनेटाइजर वितरण से लेकर ऑक्सीजन सिलेंडर एवं नि शुल्क भोजन वितरण जैसे जनहित के बहुत से कार्य किए गए ।
KBP NEWS जल्द आ रहा है डिजिटल प्लेटफार्म पर…
मध्यप्रदेश/छत्तीसगढ़ के सभी जिला तहसील में संवाददाता हेतु संपर्क करें-9425391823