देश में चहुंओर महंगाई को लेकर तरह तरह से विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं. ऐसा ही एक प्रदर्शन आज छिंदवाड़ा जिला महिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा किया गया. इस प्रदर्शन ने स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की याद दिला दी. महिला कांग्रेस कमेटी के सदस्यों ने स्वर्गीय श्री वाजपेयी जी की राह चलते हुए महंगाई के विरोध में बेल गाड़ी यात्रा निकाली..?

स्टेड डेस्क- दरअसल देश में लगातार पेट्रोल डीजल सहित अन्य खाद्य सामग्री की बेतहाशा महंगाई चरम पर है. लगातार कीमतें बढ़ती जा रही हैं लेकिन इसके बावजूद सरकार इस ओर ध्यान ना होने के चलते छिंदवाड़ा महिला कांग्रेस ने जेल बगीचा से विरोध स्वरूप बैलगाड़ी यात्रा निकाली.

यह यात्रा जेल बगीचा से होते हुए कलेक्ट्रेट परिसर पहुंची. जहां महिलाओं ने जमकर नारेबाजी कर महंगी गैस सिलेंडरों के प्रतीक को आग के हवाले किया और प्रदर्शन करते हुए महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम ज्ञापन सौंपा.

जिसमें महिला कांग्रेस ने पेट्रोल डीजल रसोई गैस सहित खाद्य सामग्री की कीमतों पर अंकुश लगाने, बढ़ी हुई कीमतों को कम करने एवं कोरोना महामारी में आर्थिक रूप से टूटी जनता को राहत पहुंचाने की मांग रखी है. इस अवसर पर जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती किरण चौधरी सहित छात्र नेता रेशमा खान एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे.

इस आंदोलन की खास बात यह रही कि महिला कांग्रेस की सदस्य बैल गाड़ियों पर सवार होकर पेट्रोल डीजल एवं रसोई गैस की महंगाई वाले स्लोगन की तख्तियां लिए हुए नारेबाजी कर रहीं थीं. जिला महिला कांग्रेस का यह स्वरूप आज शहर में चर्चा का विषय बना रहा. इसी के साथ जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष किरण चौधरी ने बैलगाड़ी पर सवार होकर बैलगाड़ी की पगई (रस्सी) हाथ में लेकर नारे लगाते हुए इस रैली का नेतृत्व किया.

कलेक्ट्रेट में की जमकर नारेबाजी… जिला महिला कांग्रेस कमेटी की महिला सदस्यों ने रैली के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचकर, कलेक्ट्रेट परिसर में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, साथ ही विरोध के स्वरूप रसोई गैस सिलेंडर के प्रतिक को आग के हवाले किया.

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    5 × five =