स्टेड डेस्क भोपाल- असंगठित कामगार कांग्रेस जिला छिंदवाड़ा के पदाधिकारियों ने पूर्व मुख्यमंत्री माननीय कमलनाथजी एवं युवा सांसद नकुलनाथ के निर्देश पर जिला अध्यक्ष वासुदेव शर्मा के नेतृत्व में मप्र लघुवनोपज कार्यालय पर प्रदर्शन कर प्रबंध संचालक पुष्कर सिंह को ग्यापन सौंपा।
इस अवसर पर बिछुआ से द्वारपाल मालवीय, विपिन ऊईके, सौंसर से बृजेश उईके, कैलाश रावत, अमरवाडा से बबलू डेहरिया, सुखदेव वर्मा, हरई से रामकृपाल डेहरिया, मोहखेड से नृसिंह साहू, छिंदवाड़ा से भगत उईके, राजू यादव, उमरेठ से जयपाल पवार, परासिया से रमन ब्रम्हे सहित आधा भोला यादव, प्रवीण कुशमरिया, रामपाल परतेती, बलवान टेकाम, नारायण दास पर ते सी श्रवण अहके सहित पदाधिकारी उपस्थित थे।
संगठन की ओर से मांग ही गई कि छिंदवाड़ा में लघुवनोपज की खरीदी समर्थन मूल्य पर कराई जाए, चिरौंजी को जीआई टेगिंग में शामिल करे, वनाधिकार पट्टे जारी किए जाए, वन विभाग में काम करने वाले मजदूरों को कलेक्टर रेट पर मजदूरी का भुगतान कराया जाए तथा देव अरण्य योजना में छिंदवाड़ा को भी शामिल किया जाए।
कामगार कांग्रेस के पदाधिकारी जुलूस की शक्ल में पहुंचे और प्रबंध संचालक कार्यालय पर धरना पर बैठ गए, इस दौरान जोरदार नारेबाजी की गई। प्रबंध संचालक पुष्कर सिंह ने धरना स्थल पर आकर ग्यापन लिया और मांगो का परीक्षण कराने का भरोसा दिलाया।