कांग्रेस विधायकों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को एक बार फिर घेरने का प्रयास किया है. इस बार विधायकों ने सीएम शिवराज सिंह चौहान पर राष्ट्रगान का अपमान करने का आरोप लगाया है. विधायकों द्वारा उठाए गए इस मुद्दे को लेकर दोनों ही दलों में राजनीति गरमा गई है. जहां कांग्रेस विधायक सीएम शिवराज सिंह चौहान से राष्ट्रगान के अपमान पर माफी मांगने की बात कर रहे हैं तो वहीं भाजपा के वरिष्ठ नेता मामले में सफाई देते हुए कमलनाथ और नकुल नाथ पर सवाल खड़े कर रहे हैं.
स्टेड डेस्क/छिंदवाड़ा- दरअसल यह सारा बखेड़ा उस समय खड़ा हुआ जब छिंदवाड़ा के एफडीडीआई परिसर में सामाजिक अधिकारिता शिविर के आयोजन में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के एडिप योजना के अंतर्गत जिले में 4146 दिव्यांग जनों को चार करोड़ 32 लाख रुपए के कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण प्रदान किए जाने का शिविर आयोजित था. जिसमें एफडीडीआई के कांफ्रेंस हॉल में वर्चुअल मीटिंग के द्वारा सूबे के मुखिया शिवराज सिंह चौहान बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. इस अवसर पर जिले के सभी विधायक भी कार्यक्रम में उपस्थित थे.
जैसा कि परंपरा अनुसार उक्त कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रगान होना था, लेकिन कॉन्ग्रेस विधायकों का आरोप है कि उक्त राष्ट्रगान होने के पहले ही मुख्य अतिथि के रूप में वर्चुअल मीटिंग में शामिल हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चले गए. जिसको लेकर कांग्रेस विधायकों ने सीएम के इस कृत्य को राष्ट्रगान का अपमान करार देते हुए मांग की है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान माफी मांगे.
उक्त मांग करते हुए छिंदवाड़ा जिले के जुन्नारदेव विधानसभा विधायक सुनील उईके ने कहा की मुख्य अतिथि के रूप में वर्चुअल शामिल हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का यह कृत्य कि हम निंदा करते हैं, भर्त्सना करते हैं. विधायक सुनील उईके ने कहा कि मुख्यमंत्री माफी मांगने के साथ जिले की जनता प्रदेश की जनता और देश की जनता को जवाब दें, कि आखिर उन्होंने ऐसा क्यों किया..? कांग्रेस विधायकों के बयान के बाद भाजपा की तरफ से भी जवाब आया. इस पर भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद विकास महात्मे ने खंडन करते हुए कहां की मुख्यमंत्री को इसकी जानकारी नहीं थी इसलिए उठ कर गए. वहीं प्रदेश के पूर्व मंत्री चौधरी चंद्रभान सिंह ने उक्त कार्यक्रम में छिंदवाड़ा सांसद नकुल नाथ और कमलनाथ के शामिल ना होने पर सवाल खड़े किए.
बहरहाल दिव्यांगों जनों के लिए रखा गया यह कार्यक्रम काफी महत्वपूर्ण था जिसमें हजारों दिव्यांग जनों को कृत्रिम अंग और सहायक उपकरण प्रदान किए गए हैं. अपने आप में अहम और अभूतपूर्व कार्यक्रम था. वहीं इस कार्यक्रम में छिंदवाड़ा के सभी विधायकों ने दिव्यांग जनों से ली जाने वाली मार्जिन मनी विधायक निधि से देने की बात कही है.
रिपोर्ट:- कन्हैया विश्वकर्मा( सीनियर रिपोर्टर)
ग्रुप एडिटर- md ज़ाहिद खान,
9425391823