अब ट्रैक्टर से रेत बुलवाने के लिए आपको भारी मशक्कत करनी पड़ सकती है, क्योंकि विकासखंड के ज्यादातर ट्रैक्टर मालिकों ने आंदोलन का रास्ता अपना लिया है. जिसके चलते फिलहाल निर्माण कार्यों के लिए लगने वाली रेत का ट्रैक्टर से परिवहन रुका हुआ है. यही वजह है कि अब ट्रैक्टर से रेट खरीदने के लिए दिक्कत का सामना करना पड़ेगा…

स्टेड डेक्स/ बिछिया(मण्डला)- आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र सहित मुख्यालय मवई के लगभग 20 गांव से आए ट्रैक्टर मालिकों ने संघ बनाकर अपनी 5 सूत्रीय मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी कर दिया है.
दरअसल गत 20 जुलाई 2021 मंगलवार को मंडला जिले की रेत ठेकेदारी एवं अवैध वसूली के विरोध में ट्रैक्टर मालिक संघ ने कलेक्टर एवं तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर इंसाफ की मांग की थी. लेकिन आज तक कोई भी संतोषजनक कार्रवाई नहीं हुई. ट्रैक्टर मालिक संघ द्वारा बताया गया कि रेत ठेकेदार की दमनात्मक नीतियों एवं अवैध वसूली के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक मंडला, कलेक्टर एवं खनिज अधिकारी को ज्ञापन देकर उचित कार्यवाही की मांग की थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होने के चलते हमने अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू किया है. जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होती हम आंदोलन जारी रखेंगे.

ट्रैक्टर मालिक संघ की यह हैं 5 सूत्रीय मांगे…
1 – मवई विकासखंड के अंतर्गत खनिज विभाग द्वारा घोषित खदानों का खसरा नदी के नाम सहित उपलब्ध कराया जाए।
2- प्रति ट्रॉली रेत की रायल्दी दर का बोर्ड बनाकर सार्वजनिक किया जाए ।
3- ट्रैक्टर मालिकों से 1200 रुपए की कच्ची पर्ची काटकर कहीं से भी रेत निकालने एवं शासकीय अमले से मिलीभगत कर डरा धमका कर ली जाने वाली राशि को बंद किया जाए ।
4 -स्थानीय लोगों को शासन द्वारा घोषित दर पर रेत उपलब्ध कराया जाए।
5 – अनावश्यक आदिवासी क्षेत्र पर अंग्रेजी हुकूमत की तर्ज पर जल जंगल जमीन पर कब्जा ना दिया जाए ।

बिछिया से राजेश पटेल की रिपोर्ट

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    5 + 20 =