स्टेड डेस्क/ बिछिया(मण्डला) – आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुख्यातिथ्य एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता एवं खाद्यान्न विभाग मंत्री बिसाहू लाल सिंह , सहकारिता विभाग मंत्री अरविंद भदौरिया की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ. इस योजना के अंतर्गत देश के 80 करोड़ लोगों को निःशुल्क राशन दीवाली तक दिया जा रहा. जिसमें मध्यप्रदेश की 25 हजार 435 उचित मूल्य की दुकानों से एक करोड़ 15 लाख परिवार को राशन वितरण किया जा रहा.
इसी क्रम में आज अंजनिया मांद कासखेड़ा बंजी ककैया झिगराघाट आदि पंचायतों के अंतर्गत उचित मूल्य दुकान (3504045) एवं (3504008) में मुख्यआतिथि के रूप में उपस्थित हुआ एवं राशन वितरण में सहभागी बना. इस अवसर पर अंजनियां नायब तहसीलदार शीतल चंद्रवंशी बिछिया कृषि सभापति पारुल पांडे, जिला पंचायत सदस्या अंगूरी झारिया, पूर्व जनपद पंचायत उपाध्यक्ष महेंद्र पटेल ,उप सरपंच विनोद पटेल ,सेल्समेन होरी लाल पटेल, पटवारी ,सचिव ,रोज़गार सहायक, आगंनवाड़ी कार्यकर्ता सहित ग्राम के गणमान्य नगरिक उपस्थित रहे। इस अवसर पर सभी उपस्थित जनो ने प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के उद्धबोधन को सुना। उसके पश्चात राशन वितरण किया गया
बिछिया से राकेश पटेल की रिपोर्ट