मंडला के निवास लोक सेवा केंद्र में लंबे समय से अनियमितताएं व्याप्त हैं… पूर्व में कई बार शिकायतें और मीडिया में आने के बाद भी, अब तक जिम्मेदार अधिकारी का ध्यान इस ओर नहीं गया है..? यहां शासन के निर्देशों के विपरीत केंद्र का संचालन हो रहा है, लेकिन इसके बावजूद भी आला अधिकारी कुंभकरण की नींद सोए हुए हैं…? देखना यह है कि अधिकारियों का रुख़ इस केंद्र में व्यवस्थाएं बनाने के लिए होता है, या फिर जनता को यूं ही परेशानियों में दो-चार होने के लिए छोड़ दिया जाता है….?
स्टेड डेस्क/मंडला/निवास- मंडला जिले के निवास स्थित लोक सेवा केन्द्र में केन्द्र के कर्मचारियों सहित केंद्र में पहुंच रहे लोग भी कोरोना को लेकर शासन द्वारा दिए गए दिशानिर्देशों का खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं. वहीं जबकि लोक सेवा केंद्र के मुख्य द्वार में बड़े बड़े अक्षरों में लिखा भी हुआ है, की मास्क लगाकर ही प्रवेश करें…? परंतु इसके बाद भी कर्मचारियों एवं वहां उपस्थित लोग दिशानिर्देशों को दरकिनार करते हुए निर्देशों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे है.
जब इस संबंध में केंद्र के कर्मचारियों से बात की गई तो उनका व्यवहार और रवैया दोनों लापरवाह पूर्ण था. उल्टा चोर कोतवाल को डांटे वाली कहावत को चरितार्थ करते हुए केंद्र के कर्मचारी लगातार दुर्व्यवहार और अभद्रता पर उतारू हो जाते हैं, वही सूत्रों की माने तो केंद्र में शासन द्वारा निर्धारित राशि से अधिक वसूली की जाती है यहां लगातार आम जनता को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जबकि सरकार ने लोक सेवा केंद्र इसलिए स्थापित किए हैं ताकि आम जनता को सुविधा दे सकें. लेकिन यहां शासन की मंशा के विपरीत ही कार्य किए जा रहे हैं…?
आप को बता दें कि इसके पूर्व में भी लोक सेवा केंद्र निवास की निरंतर शिकायत सामने आ रही थी. शिकायत मिलने पर निवास विधायक डॉ अशोक मर्सकोले ने पूरे मामले को संज्ञान में लेकर लोक सेवा केंद्र के कर्मचारियों को तगड़ी फटकार भी लगाई थी. विधायक के फटकार लगाने के बाद भी लोक सेवा केंद्र के कर्मचारी आम लोगों से अभद्रता पूर्ण व्यवहार करते हैं, और निर्धारित राशि से ज्यादा रुपए वसूलते हैं. अब देखना यह होगा कि जन समस्याओं को क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधि एवं क्षेत्रीय विधायक अशोक मर्सकोले पुनः इस मामले को संज्ञान में लेकर आमजन की समस्याओं के विषय में क्या करते हैं…?
निवास से सहयोगी देवेन्द्र चौधरी की रिपोर्ट