आज 9 सितंबर को सुबह हमने एक न्यूज़ जारी की थी, जिसमें अवैध रेत कारोबारियों द्वारा बेलगाम परिवहन से हो रही दुर्घटनाओं और अवैध रेत कारोबार से शासन को हो रही राजस्व क्षति से रूबरू कराया था. जिसका असर आज ही देखने को मिला जहां खनिज विभाग की टीम सक्रिय हुई और जांच शुरू की. खनिज विभाग की टीम ने इस दौरान अवैध रेत परिवहन करते ट्रैक्टर पकड़े. यह खबर सुन कर फर्जी रेत ठेकेदार, जो कुर्सी लगाकर रेत खदान से अवैध रूप से रेत निकाल रहे थे वह लोग कुर्सियां छोड़कर भाग निकले …

स्टेड डेस्क/मंडला- जिले में रेत ठेकेदार के हौसले बुलन्द है क्योंकि सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में बैठे जनप्रतिनिधि अधिकारी कर्मचारी सब को अपने अपने पद के हिसाब से सेट किया जा चुका…? इसलिये दिन दहाड़े बिना स्वीकृति अवैध रेत खदानों से भी रेत निकाली जा रही है और रायल्टी के बदले के एक पर्ची दी जा रही है…? जिम्मदार पूरी तरह से दोस्ती निभा रहे हैं..?

जिससे आज जिले भर के कृषि कार्य वाले बिना नम्बरों के ट्रेक्टरो से सरेआम रेत जगह जगह से निकाल रहे है और दिलेरी से महंगे दामों में चोरी की रेत बेच लाखों कमा रहे है. जिम्मदारों को इस चोरी की रेत से उनका हिस्सा समय समय मे पहुँचाया जा रहा. जिससे जिम्मेदारों ने पूरी तरह से अपनी आँखों मे रेत का पर्दा डाल लिए है…?

             ग्रामीणों की शिकायत में आज दो ट्रेक्टरो को अवैध तरीके से बागली में बिना स्वीकृति खदान सुर्पन  नदी से रेत निकाल कर परिवहन किया जा रहा था. जिसको लेकर आज माइनिंग विभाग के इंस्पेक्टर बसन्त पाटिल ने ट्रैक्टर रोक कर पूछा, तो उनके पास दिखाने के लिये कुछ नही था. जिसे बसन्त पाटिल ने तत्काल पकड़ कर अंजनिया चौकी में पुलिस अभिरक्षा में रखा है. वहीं जानकारी लगते ही बागली में सुर्पन नदी से रेत निकाल स्कूल के मैदान में डंप रेत में लगे रेत चोरों ने माइनिग विभाग के अधिकारी को देख 9 दो 11 हो गए.  इसके बाद से रेत चोरों में हड़कम्प मचा हुआ हैं. अब सवाल ये उठता है कि क्या इस कार्यवाही से रेत चोरी रुक पाएगी..? ये कार्यवाही महज एक खाना पूर्ति तो साबित नहीं होगी...?

बिछिया kbp news से राकेश पटेल की रिपोर्ट

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    15 − 6 =