मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा अंतर्गत थाना चौरई पुलिस को आज एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. जिसके तहत चौरई पुलिस ने लूट और डकैती करने वाले 1 गिरोह को धर दबोचा है. बताया जाता है कि पकड़ाए आरोपी लूट डकैती के दौरान हत्या करने से भी नहीं हिचकिचाते हैं. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है. समाचार लिखे जाने तक पुलिस की तफ्तीश जारी थी… सारी कार्रवाई में चौरई थाना प्रभारी और चांद थाना प्रभारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है

स्टेड डेस्क/ छिंदवाड़ा/चौरई- दरअसल छिंदवाड़ा पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल एएसपी डॉ संजीव उईके ने जिले भर में रात्रिकालीन गश्त तेज की हिदायत के साथ ही ढाबा, होटल, रेस्तरां में दबिश की मुहिम चला रखी है।
इसी परिपेक्ष्य में चौरई एसडीओपी प्रीतम सिंह बालरे के निर्देशन में चौरई थाना प्रभारी निरीक्षक शशि विश्वकर्मा और थाना प्रभारी चांद दीपक डेहरिया ने अपने थाना क्षेत्र में मुहिम चला रखी है जिसके परिणाम भी सार्थक आ रहे है।

चांद थाना प्रभारी दीपक डेहरिया


थाना प्रभारी शशि विश्वकर्मा को सूत्रों से पता चला कि थाना अन्तर्गत ग्राम सर्रा गोह (समसवाडा) के एक मकान में कुछ लोग बारिश व रात के अंधेरे का फायदा उठाकर छिंदवाड़ा जबलपुर मार्ग पर लूट डकैती हत्या की बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए एक जुट होकर योजना बना कर घटना को अंजाम देने वाले है।
चौरई थाना प्रभारी शशि विश्वकर्मा ने वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में बात लाकर उचित दिशानिर्देश प्राप्त कर मय दलबल व चांद थाना प्रभारी दीपक डेहरिया के साथ मुखबिर द्वारा बताए स्थल पर घेराबंदी कर, सभी लूट डकैती राहजनी की योजना बना रहे आधा दर्जन से ज्यादा आरोपियों को धरदबोचा है जिनसे पूछताछ जारी है।

KBP NEWS चौरई से मनोज साहू की एक्सक्लुसिव रिपोर्ट

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    1 × 3 =