स्टेड डेस्क/मंडला/बिछिया- टाइगर स्टेट मध्यप्रदेश में लगातार शेर और तेंदुए के शिकार के मामले सामने आ रहे हैं। पूर्व में अज्ञात कारणों के चलते महाकौशल क्षेत्र में कुछ बाघों की मौत हुई है, तो वही मध्य प्रदेश के अन्य जिलों पर नजर फेरें तो लगातार दर्जनभर मामले तस्करी के सामने आ चुके हैं और अब इसी श्रंखला में एक और ताजा मामला मध्य प्रदेश के जिला मंडला के विधानसभा क्षेत्र बिछिया का सामने आया है। जहां तेंदुए की खाल और हड्डी के साथ 3 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार बिछिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम उमरवाड़ा चिकलाहा नाला के पास तेंदुए की खाल और हड्डी के साथ पुलिस ने 3 लोगों को पकड़ा है। जप्त सामग्री में खाल और हड्डी सहित एक मोटरसाइकिल भी शामिल है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उक्त आरोपियों को पकड़ा है, उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में अंजाम दी गई है। आपको बता दें 1 महीने पहले करंट लगाकर उक्त तेंदुए का शिकार गया था, बहरहाल मामला पंजीबद्ध कर आरोपियों को जेल भेज दिया गया है…
KBP NEWS बिछिया से सहयोगी राकेश पटेल की रिपोर्ट
डिजिटल प्लेटफार्म KBP NEWS MP/CG को जिलों एवं तहसीलों में संवाददाताओं की आवश्यकता है संपर्क करें- 7869490823