स्टेड डेस्क/जबलपुर- तीन साल से अपने माता पिता से बिछड़े बच्चे को आज उसके परिजन मिल गए। यह सुखद असीम मिलाप का श्रय जबलपुर बाल गृह गोकलपुर के अधिकारियों कर्मचारियों को जाता है, जिनके अथक प्रयास से बच्चे को उसके माता पिता मिले। 3 साल पहले मिले एक बच्चे को बाल ग्रह कर अधिकारियों ने उसके परिजनों के हवाले किया गया है।
दरअसल मामला यह है कि जम्मू कश्मीर के सांबा इलाके का एक बच्चा 12 साल की उम्र में जम्मू कश्मीर से चेन्नई पहुंच गया। चेन्नई में 9 महीने रहने के बाद वह जबलपुर ट्रेन से आया था, जिसके बाद जबलपुर स्टेशन में आरपीएफ द्वारा उसे पकड़ कर बाल गृह में भेजा गया। बाल गृह के कर्मचारियों द्वारा जब बच्चे का आधार कार्ड बनवाया जा रहा था, तब तीन से चार बार आधार कार्ड रिजेक्ट हुआ। फिर फिंगरप्रिंट के माध्यम से बच्चे का आधार कार्ड निकलवाया गया। तब बाल गृह के अधिकारियों को पता चल पाया कि यह बच्चा जम्मू कश्मीर के सांबा इलाके का है। बाल ग्रह के अधिकारियों द्वारा जम्मू कश्मीर के बाल गृह से संपर्क स्थापित किया गया, फिर स्थानीय पुलिस की मदद से बच्चे के परिजनों की तलाश की गई। जिसके बाद बाल गृह के अधिकारियों की मेहनत रंग लाई और बच्चे के परिजन बच्चे को लेने जबलपुर पहुंचे और बच्चे को अपने साथ जम्मू-कश्मीर ले गए।

वहीं बाल ग्रह के अधिकारियों का कहना है कि जब बच्चा जबलपुर आया तब उसकी उम्र 12 साल की थी और वह अपना पता सही से नहीं बता पा रहा था। जिसके बाद कड़ी मेहनत के बाद बच्चे के परिजनों का पता लगाया गया है और बच्चे को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है, यशवंत ठगीले,श्रीमती माया पांडे,मनीष व्यास,श्रीमती विनीता शर्मा, जय सिंह राठौर, एवं बाल गृह अधीक्षक श्रीमती आकांक्षा तोमर के विशेष प्रयास से बालक को उसके परिवार के सुपुर्द कर बाल कल्याण समिति जबलपुर संभाग जम्मू कश्मीर तथा बाल गृह जबलपुर के प्रयास द्वारा 3 वर्ष से बिछड़े बच्चे को परिवार से मिलवाया गया।

KBP न्यूज़ जबलपुर से सहयोगी सलीम खान की रिपोर्ट

डिजिटल प्लेटफार्म KBP NEWS MP/CG को मध्यप्रदेश के सभी जिलों एवं तहसीलों में संवाददाताओं की आवश्यकता है संपर्क करें-7869490823

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    three × four =