स्टेट डेस्क – हमारे लोकतंत्र की यही खूबसूरती है कि, राजनीति में आने वाले ज्यादातर नेता शिक्षा और ज्ञान के अभाव में कई जगह ट्रोल हो जाते हैं! अब मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार के एक मंत्री महोदय की ही सुन लीजिए… उन्होंने तो भारत के प्रमुख अंग और महत्वपूर्ण राज्य उड़ीसा को ही विदेश घोषित कर दिया…

   जी हां, हम बात कर रहे हैं शिवराज सरकार में मंत्री और बुरहानपुर जिले के प्रभारी मंत्री प्रेम सिंह पटेल की, जो आज बुरहानपुर कलेक्ट्रेट में अधिकारी कर्मचारियों की समीक्षा बैठक में शामिल हुए और अधिकारियों को विभिन्न दिशा निर्देश दिए..! लेकिन उन्होंने क्या दिशा निर्देश दिए होंगे और उनके अंदर कितना ज्ञान है, इसका अंदाजा समीक्षा बैठक के बाद पत्रकारों के सवालों के जवाब से मिल गया... दरअसल समीक्षा बैठक के बाद पत्रकारों ने स्थानीय मुद्दों पर उनसे सवाल किए और इन्हीं सवालों के आखिर में उड़ीसा के स्वास्थ्य मंत्री की, गोली मारकर हत्या किए जाने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में मंत्री महोदय कहते हैं कि, हम दूसरे देश की बात नहीं करते...? ताअज्जुब की बात तो यह है कि मंत्री जी को इस बात की भी खबर नहीं थी कि उड़ीसा के स्वास्थ्य मंत्री को गोली मार दी गई है... उन्होंने पत्रकारों से ही पूछा कि कौन से मंत्री को गोली मार दी गई..? जब पत्रकारों ने बताया कि उड़ीसा के स्वास्थ्य मंत्री को गोली मार दी गई है, इस पर मंत्री महोदय कहते हैं देखो यह दूसरे देशों की बातें हम नहीं करते...? उनके दिल में अपने देश के एक मंत्री की असामयिक हुई हत्या को लेकर कोई संवेदना नहीं थी..? उन्होंने यह जवाब पूरे मन से हंसते हुए दिया... भाजपा सरकार में इस तरह के जवाब और अज्ञानता का परिचय कई सवालों को जन्म देता है...?

जिस प्रभारी मंत्री को इस बात का भी ज्ञान नहीं कि उड़ीसा भारत का राज्य है और वहां आज एक राजनेता की मौत हो गई है। उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई है। तो फिर अंदाजा लगाया जा सकता है कि ऐसे प्रभारी मंत्री के द्वारा अधिकारियों को शासन की योजनाओं के संचालन और जनता को लाभ पहुंचाने के लिए किस तरह से मार्गदर्शन दिया जाता होगा…? अब तो दबी जुबान में यह भी सवाल खड़े हो रहे हैं कि, हायर एजुकेशन वाले अधिकारियों को इस तरह के अज्ञानी मंत्री ज्ञान दे रहे हैं बड़ी विडंबना है…?

बहरहाल अब देखना यह है कि बेशर्मी भरे लहजे में इस तरह से गैर जिम्मेदाराना जवाब देने वाले शिवराज सरकार के मंत्री पर पार्टी क्या एक्शन लेती है..? तब तक इंतजार करना ही उचित होगा…!

त्वरित टिप्पणी-

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    seventeen − 5 =