स्टेट डेस्क/छिंदवाड़ा- गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी सिटी जिम के द्वारा करबला चौक पर बेंच प्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के विभिन्न क्षेत्रों से 38 प्रतिभागियों ने भाग लिया। 4 कैटेगरी में आयोजित हुई बेंच प्रेस प्रतियोगिता में नावेद खान प्रथम, तुषार कनौजिया द्वितीय और शहजाद खान तृतीय स्थान पर रहे। आपको बता दें हर वर्ष गणतंत्र दिवस के अवसर पर सिटी जिम द्वारा बेंच के बादशाह के नाम से यह आयोजन किया जाता है।

जानकारी देते हुए सिटी जिम संचालक और बेंच के बादशाह कार्यक्रम के आयोजनकर्ता माजिद खान ने बताया कि बेंच प्रेस प्रतियोगिता 4 कैटेगरी में आयोजित की गई थी। जिसमें 50 से 60 किलोग्राम, 60 से 70 किलोग्राम, 70 से 80 किलोग्राम और 80 प्लस किलोग्राम में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिसमें 50 से 60 किलोग्राम कैटेगरी में यासीन शाह ने 100किग्रा, प्रदीप सराठे ने 90 और सचिन राय ने 90 किग्रा बेंच प्रेस कर केटेगरी में क्रमशः प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी तरह 60 से 70 किलोग्राम कैटेगरी में दीपक उईके ने 110 किलोग्राम, नूरेन ने 100 किलोग्राम, रेहान मंसूरी ने 90 किलोग्राम बेंच प्रेस कर क्रमशः प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। इधर 70 से 80 किलोग्राम कैटेगरी में तुषार कनौजिया ने 125 किलोग्राम, शहजाद खान ने 125 किलोग्राम, जुनेद शेख ने 120 किलोग्राम बेंच प्रेस कर अपना लोहा मनवाया। तो वही 80 प्लस कैटेगरी में नावेद खान ने 130 किलोग्राम, दीपांशु क्षेत्रीय ने 120 किलोग्राम और अनुराग रजक ने 115 किलोग्राम बेंच प्रेस करने में कामयाबी हासिल की। इस तरह नावेद खान ने 130 किलोग्राम बेंच प्रेस कर पूरी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर, बेंच के बादशाह का खिताब अपने नाम कराया। वही तुषार कनौजिया द्वितीय स्थान पर रहे और जुन्नारदेव के खिलाड़ी शहजाद खान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

प्रतियोगिता में सभी विजयी प्रतिभागियों को मोमेंट्रो और मेडल सहित नगद पुरस्कार के साथ पुरस्कृत किया गया। कुल 38 प्रतिभागियों ने बेंच के बादशाह प्रतियोगिता में भाग लिया था। इस प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में दर्शक शामिल हुए। अवसर पर वार्ड पार्षद पति सोबी कुरेशी, मिनाज खान, सारिक सिद्दीकी, जेड अली, रिंकू भाई, अरसिल सिद्दीकी, आमिर खान, फहद खान सहित अन्य ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया और आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई….

KBP NEWS.IN
9425391823

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    2 × five =