तबाही के बाद बेघर हुए लोगों को फ्री रहना और खाना…
दीपेंद्र ने अपने रेस्टोरेंट किए फ्री…
तुर्की में 3 रेस्टोरेंट्स हैं दीपेंद्र के….

इस भयंकर प्राकृतिक विपदा के अवसर पर मध्य प्रदेश के बुरहानपुर की इंदिरा कॉलोनी निवासी दीपेंद्र का यह कार्य गौरानवित्त करने वाला है। दीपेंद्र के पिता बताते हैं कि दीपेंद्र पिछले 7 सालों से तुर्की में अपना व्यवसाय कर रहे हैं। जहां वे 3 रेस्टोरेंट चलाते हैं। दीपेंद्र ने होटल मैनेजमेंट का कोर्स भी किया है।

तुर्की स्थित दीपेंद्र का रेस्टोरेंट

नेशनल डेस्क – तुर्की और सीरिया में आए भयंकर भूकंप के बाद जहां विश्व के देश मदद के लिए आगे आए है तो वही, मध्यप्रदेश के बुरहानपुर निवासी दीपेंद्र गराई भी तुर्की के लोगों की मदद में जुटे हुए हैं। दरअसल दीपेंद्र के तुर्की में 3 रेस्टोरेंट्स हैं, जो कि भूकंप प्रभावित क्षेत्र से बाहर है। अब ऐसे में जिन लोगों के मकान दुकान तबाह हो गए हैं और वे बेघर हो गए हैं । उन लोगों के लिए दीपेंद्र फरिश्ते के रूप में काम कर रहे हैं। दीपेंद्र ने अपने सभी रेस्टोरेंट फ्री कर दिए हैं। प्रभावित लोगों को निशुल्क भोजन कराया जा रहा है। साथ ही कड़कड़ाती ठंड में बिस्तर की व्यवस्था भी की जा रही हैं। दीपेंद्र ने इस पुनीत कार्य के वीडियो भी भेजे हैं, जिसमें दीपेंद्र ने दिखाया है कि उनके रेस्टोरेंट में भूकंप प्रभावित लोग आकर भरपेट खाना खा रहे हैं और उन्हें सुविधाजनक आसरा भी दिया जा रहा है।

निश्चित रूप से दीपेंद्र के इस कार्य से ना केवल उसके माता-पिता गौरानवित्त हुए हैं। बल्कि हमारा प्रदेश और देश भी गौरानवित्त हुआ है। दीपेंद्र के इस कार्य की हर तरफ सराहना की जा रही है निश्चित ही इंसानियत इसी का नाम है…

KBP NEWS.IN

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    eight − six =