कांग्रेस धर्म एवं उत्सव प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष आनंद बक्षी, पार्षद श्रीमती सरिता चिंटू काले एवं श्रीमती हंसा अंबर दाढ़े ने बताया कि चैत्र शुक्ल प्रतिपदा, गुड़ी पाड़वा के अवसर पर सांसद नकुलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस सुबह 9:30 बजे अनगढ़ हनुमान मंदिर में एकत्रित होकर नगरवासियों को तिलक लगाकर नववर्ष की शुभकामनाएं प्रेषित करेंगे।
स्टेट डेस्क/छिंदवाड़ा- धर्म एवं उत्सव प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष आनंद बक्षी ने बताया कि चैत्र शुक्ल प्रतिपदा तिथि को ही ब्रम्हा जी ने सृष्टि की रचना की थी, प्रतिपदा से ही चैत्र नवरात्रि दुर्गा व्रत-पूजन का आरंभ होता है, इसी तिथि को प्रभु श्री रामचंद्र जी का राज्याभिषेक, युधिष्ठिर का राज्याभिषेक हुआ था।
ज्योतिष विद्या में भी ग्रह, ऋतु, मास, तिथि एवं पक्ष आदि की गणना भी चैत्र प्रतिपदा से ही की जाती है। इसी दिन भगवान विष्णु ने दशावतार में से पहला मत्स्य अवतार लेकर प्रलयकाल में अथाह जलराशि में से मनु की नौका को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया था। प्रलयकाल समाप्त होने पर मनु से ही नई सृष्टि की शुरुआत हुई।
आनंद बक्षी ने बताया कि शास्त्रों में माथे पर तिलक लगाने का भी विशेष महत्व है। इससे व्यक्ति को ध्यान केंद्रित करने में आसानी होती है. कहा जाता है कि माथे पर तिलक लगाने से व्यक्ति का आत्मविश्वास भी बढ़ता है। इसलिए इस पावन अवसर पर कांग्रेस नगरवासियों को तिलक लगाकर नुतनवर्ष की शुभकामनाएं प्रेषित करेंगी।
KBP NEWS.IN