स्टेट डेस्क/छिंदवाड़ा-मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में पदस्थ एक ऐसा पटवारी है जो सब पर भारी है..! जी हां यह कोई मुहावरा नहीं बल्कि हकीकत है… उक्त पटवारी की अनेकों शिकायत हो चुकी है। शिकायत भी गंभीर आरोपों के चलते हुए हैं लेकिन अधिकारी अब तक उक्त पटवारी पर कार्रवाई नहीं कर पाए हैं। इसलिए अब क्षेत्र की जनता कह रही है एक पटवारी-सब पर भारी है…!

दरअसल छिंदवाड़ा जिले के चांदामेटा तहसील अंतर्गत हल्का नंबर 7 में पदस्थ पटवारी शरद डेहरिया पर चांदामेटा की वार्ड नंबर 12 में रहने वाली एक महिला ने संगीन आरोप लगाए हैं। महिला के मुताबिक पटवारी शरद डेहरिया द्वारा गत 11 जून को सुबह 11:30 बगैर सूचना के उनके घर में घुसकर फोटो खींचने के आरोप लगाए गए हैं। महिला के मुताबिक जिस समय पटवारी ने यह हरकत की उस समय महिला की बेटी पानी नहा रही थी।

महिला के अनुसार पटवारी द्वारा कोई पूर्व सूचना या नोटिस नहीं दिया गया था, घर में घुसने से पहले अनुमति भी नहीं ली गई। जिससे महिला और उसका परिवार खासा घबराया हुआ है। महिला के विरोध करने पर पटवारी वहां से वापस लौटा था। इस पूरे घटनाक्रम की शिकायत महिला द्वारा 13 जून को परासिया एसडीएम से की गई थी लेकिन कार्रवाई ना होने के चलते आज विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने परासिया एसडीएम को लिखित शिकायत देते हुए कहा कि उक्त पटवारी पर 3 दिन के भीतर कार्रवाई करते हुए परासिया से नहीं हटाया जाता है तो, 3 दिन बाद विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल तहसील प्रांगण में धरना प्रदर्शन करेगा।

सवाल वही कार्रवाई कब..?
बड़ा सवाल यह उठता है कि एक महिला के इतने गंभीर आरोप लगाने के बावजूद और पटवारी जैसे जिम्मेदार पद पर रहते हुए इस तरह से किसी नागरिक के घर में प्रवेश करना और शिकायत के बावजूद भी कारवाई ना होना, कितना उचित है। आख़िर क्या कारण है जो पटवारी पर अब तक कार्रवाई नहीं हुई। आखिर आला अधिकारियों की ऐसी क्या मजबूरी है जो अब तक पटवारी पर कार्रवाई की गाज नहीं गिरी…?

KBP NEWS.IN

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    three × 4 =