लॉक डाउन में काट दी गई है बिजली लाइन…
दिव्यांग निर्धन गैंगरिन के मरीज की आप बीती…
कई आवेदन के बाद भी नहीं हो रही सुनवाई…

स्टेट डेस्क/छिंदवाड़ा- बढ़ती महंगाई, उस पर गरीबी की मार… सितम का सिलसिला यहीं नहीं थमा, कुदरत ने गरीबी के ऊपर अपाहिज़ की ऐसी मार दी कि गैंगरिन और दिव्यांगता ने अलग तोड़ दिया। आख़िर इतना टूटा हुआ शख्स और कितने सितम सहेगा। ऊपर से सिस्टम की मार ने तड़पने पर मजबूर कर दिया। आत्मा को झगझोड़ देने वाली स्थिति है छिंदवाड़ा के गांव पालाचौरई गुड़ी निवासी दिव्यांग निर्धन व्यक्ति शिवहरी टांडेकर की…

दरअसल शिवहरी टांडेकर को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान मिला था। जिसमे बिजली लाइन भी लगी थी, लेकिन लॉक डाउन में आर्थिक स्थिति और खराब होने और बिजली बिल ज्यादा आने से भुगतान नहीं किया जा सका। और विभाग द्वारा बिजली लाइन काट दी गई थी। बिजली बिल महज 350 रूपए था लेकिन अब उसको 30 हजार बिल भुगतान करने का फरमान दिया जा रहा है। विभाग के कर्मचारी कहते हैं कि 7 से 8 हज़ार रुपए जमा कर दो, बिजली लाइन चालू कर देंगे… वर्तमान में पीड़ित शिवहरी टांडेकर अपने बूढ़े माता पिता के साथ अंधेरे में रहने को मजबूर है, खुद दिव्यांग और गैंगरिन का मरीज होने के साथ साथ इधर उधर भीख मांग कर जीवन गुजारा कर रहें हैं। इस संबंध में पीड़ित शिवहरी टांडेकर ने खुद अपनी आप बीती सुनाया है।

पीड़ित आज फिर जन सुनवाई में छिंदवाड़ा कलेक्टर कार्यालय पहुंचा है, आपको बता दें इस के पहले भी पीड़ित ने अधिकारियो के दरवाजे खटखटाए है मगर सुनवाई नहीं हुई। अब देखना यह है कि गरीब कल्याण का दम भरने वाले नेता और सेवा की बात करने वाले अधिकारी क्या करते हैं…

KBP NEWS.IN

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    seven + 19 =