नैनपुर पुलिस ने किया 24 घंटे में खुलासा…
तीन आरोपी गिरफ्तार, एक फरार…
आरोपियों में तीन नाबालिक, बालिग आरोपी फरार….
स्टेट डेस्क- मंडला की नैनपुर थाना पुलिस को बड़ी सफ़लता मिली है, यहां हुए एक अंधे हत्या के आरोपियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसका मंडला एसपी ने खुलासा किया है। पुलिस ने महज़ 24 घंटे में आरोपियों की गिरफ्तारी करने में कामयाबी हासिल की है
दरअसल बीती 17 और 18 अगस्त की दरम्यानी रात को नैनपुर के वार्ड नंबर दस निवासी शेख़ सब्बू का शव उन्ही के घर में संदिग्ध अवस्था में मिला था, घर से नकद और अन्य सामग्री भी गायब थी, हादसे के समय मृतक अपने घर पर अकेला था, परिवार के सभी सदस्य नागपुर गए हुए थे, जब परिवार के सदस्य लौटे उसके बाद मामला सामने आया था। परिवार के सदस्यों ने हत्या की आसंका जताई थी, पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुए डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम की मदद ली। जिसमे तीन संदेहियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई, जिसमे उन्होंने अन्य चौथे आरोपी के साथ मिल कर हत्या और चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है। सभी आरोपी मृतक के आरो प्लांट में काम करते हैं, गिरफ्तार तीनों आरोपी नाबालिक हैं अन्य चौथा आरोपी बालिक है जो कि फरार बताया जा रहा है। फरार आरोपी ऋतु नंदा की तलास में पुलिस जुट गई है। इस संबंध में मंडला एसपी अमित वर्मा ने जानकारी दी…
आपको बता दें पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से चोरी की सामग्री बरामद कर लिया है, गौर हो कि हत्यारों पर दस हजार रूपए का ईनाम घोषित किया गया था। इस अंधे हत्या का खुदा महज 24 घंटे के भीतर किया गया है। जिसमे नैनपुर थाना पुलिस और पुलिस लाइन के स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही है…
KBP NEWS.IN