स्टेट डेस्क/छिन्दवाड़ा- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि छिन्दवाड़ा जिले की पांढुर्णा, सौंसर तहसील एवं नांदनवाड़ी उप तहसील को मिलाकर पांढुर्णा को जिला बनाया जायेगा । उन्होंने आज 24 अगस्त को छिन्दवाड़ा जिले के प्रसिध्द हनुमान मंदिर जाम सांवली में 35 करोड़ 23 लाख रूपये की लागत से बनने वाले हनुमान लोक के प्रथम चरण के भूमिपूजन कार्यक्रम में यह घोषणा की।

भूमिपूजन कार्यक्रम के पहले मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जाम सांवली हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना कर श्रध्दालुओं के साथ हनुमान चालीसा का पाठ किया और प्रदेश की जनता के लिये सुख समृध्दि की प्रार्थना की। इस अवसर पर प्रदेश शासन के किसान कल्याण एवं कृषि विकास एवं जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल, पूर्व विधायक नानाभाऊ मोहोड़, मारोतराव खवसे, मंदिर के पुजारी  कमलेश तिवारी, पुजारी घनश्याम दुबे, पुजारी धनराज दुबे,  प्रवीण डहाके, संतोष जैन, नरेन्द्र परमार, अशोक घोटे, जाम सांवली हनुमान मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं सदस्य, कलेक्टर मनोज पुष्प, पुलिस अधीक्षक विनायक वर्मा, अन्य गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में आम जन उपस्थित थे। 

मुख्यमंत्री श्री चौहान का मंदिर ट्रस्ट की ओर से शाल और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जाम सांवली में बनने वाले श्री हनुमान लोक के प्रस्तावित मॉडल का अवलोकन किया और उसके संबंध में पूरी जानकारी प्राप्त की ।   

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इस अवसर पर कहा कि आज जाम सांवली आकर ऐसा लग रहा है कि उनका मानव जीवन सफल हो गया है । सभी की सहमति से एवं हनुमानजी की प्रेरणा से श्री हनुमान लोक निर्माण के प्रथम चरण का आज भूमिपूजन किया गया है । चमत्कारिक श्री हनुमान लोक के प्रथम चरण का निर्माण 26.50 एकड़ भूमि में 35 करोड़ 23 लाख रूपये की लागत से किया जायेगा। इसका प्रवेश द्वार मराठवाड़ा वास्तुकला पर आधारित रहेगा । प्रवेश द्वार से मंदिर तक 800 मीटर लंबा चिरंजीवी पथ बनाया जायेगा और 05 हजार वर्ग फीट में आयुर्वेद औषधालय बनाया जायेगा । मंदिर परिसर में धार्मिक आयोजन के लिये 12 हजार वर्गफुट में ओपन थियेटर बनाया जायेगा । इसके साथ ही प्रसाद, पूजन सामग्री, माला, हार एवं भोजन व्यवस्था के लिये 120 पक्की दुकानों का निर्माण किया जायेगा। श्री हनुमान लोक के प्रवेश द्वार पर हनुमान जी की बाल रूप कलाओं का चित्रण किया जायेगा। इस परिसर के प्रांगण में हनुमानजी के भक्ति रूप का मूर्तियों एवं कलाकृतियों के माध्यम से प्रदर्शन किया जायेगा। श्री हनुमान लोक के प्रथम चरण के कार्य के पश्चात सबकी सहमति से व्दितीय चरण का कार्य भी प्रारंभ किया जायेगा । 

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि पांढुर्णा को बहुत समय से जिला बनाने की मांग की जा रही थी । आज हनुमान जी के इस मंदिर से पांढुर्णा को जिला बनाने की मांग पूरी करने की घोषणा की जाती है । पांढुर्णा जिले में पांढुर्णा एवं सौंसर तहसील के साथ नांदनवाड़ी उप तहसील को शामिल किया जायेगा। 
मुख्यमंत्री श्री चौहान का ग्राम सांवली के हैलीपेड पहुंचने पर पूर्व विधायक नानाभाऊ मोहोड़, नगरपालिका सौंसर के पार्षदों ने फूल मालाओं से उनका आत्मीय स्वागत किया । हैलीपेड पर पहुंची महिलाओं ने मुख्यमंत्री श्री चौहान को मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना प्रारंभ करने के लिये धन्यवाद दिया और उन्हें राखी बांधी । मुख्यमंत्री श्री चौहान ने हैलीपेड पहुंचने पर हरियाली महोत्सव के अंतर्गत पौधरोपण कार्यक्रम में हिस्सा लिया । उन्होंने ग्राम सांवली में प्रभारी मंत्री कमल पटेल के साथ पीपल का पौधा लगाया । इस अवसर पर कलेक्टर मनोज पुष्प, पुलिस अधीक्षक विनायक वर्मा मौजूद थे।

KBP NEWS.IN

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    eighteen − 9 =