स्टेट डेस्क/छिंदवाड़ा – अपनी शैक्षिक एवं सहपाठयेत्तर खूबियों के लिए जाना जाने वाला नगर का श्रेष्ठतम विद्यालय दिल्ली पब्लिक स्कूल छिंदवाड़ा ने खेल के क्षेत्र में एक बार फिर अपनी विजय पताका फहराई है, और उत्कृष्टता के पायदान में अपना नाम फिरसे सिद्ध कर दिया।

भोपाल में हुए 67 वें मध्य प्रदेश स्टेट गवर्नमेंट शूटिंग कंपटीशन एवं राज्य स्तरीय रस्सी कूद प्रतियोगिता में दिल्ली पब्लिक स्कूल के आठ विद्यार्थियों ने चयन सूची में स्थान बनाकर विद्यालय को एक बार फिर से गौरवान्वित होने का अवसर प्रदान किया।

ज्ञात हो कि 10 मीटर्स एयर शूटिंग प्रतियोगिता (अंडर 14 ) में कक्षा सातवीं की आयुषी तिवारी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए सात विद्यार्थियों जिनमें विवेक चौहान, मुकुल पाल, अपूर्वा धुर्वे ,गीत रजलानी, उदय माहोरे, जीत सूर्यवंशी, उदित पवार ने पूना में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्तरीय रोप स्कीपिंग प्रतियोगिता हेतु अपना नाम दर्ज करवा लिया। सितंबर का महीना खेलकूद के क्षेत्र में दिल्ली पब्लिक स्कूल की विद्यार्थियों के नाम रहा। क्योंकि लगभग हर तरह के खेल चाहे वह एयर राइफल शूटिंग, रोप स्किपिंग, रग्बी, फुटबॉल या फिर शतरंज प्रतियोगिता हो इन समस्त प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने अद्भुत प्रदर्शन किया एवं विद्यालय के नाम को सर्वोच्च शिखर में पहुंचा कर राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभागी के तौर पर अपने कदम जमा लिए।

राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में जहां दिल्ली पब्लिक स्कूल छिंदवाड़ा के फुटबॉल खिलाड़ियों ने सुब्रत मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता में बाजी मारी, वहीं शिक्षा विभाग द्वारा अनूपपुर में आयोजित हो रही राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में दिल्ली पब्लिक स्कूल छिंदवाड़ा के छात्र वंश मदान भी डीपीसी का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं । शतरंज के क्षेत्र में भी डीपीसी के विद्यार्थी पीछे नहीं रहे ,बल्कि अंडर 19 ओपन शतरंज प्रतियोगिता में विद्यालय के 11 विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सम्मिलित हुए 20 विद्यालयों को पछाड़कर अपने आप को श्रेष्ठतम सिद्ध करते किया और ट्रॉफी प्राप्त की । जिसमें विद्यालय के छात्र नीरज खातरकर ने टॉप 10 में अपनी जगह बनाई । विद्यार्थी द्वारा किए जाने इस अद्वितीय प्रदर्शन की सराहना करते हुए विद्यालय के प्राचार्य हबीब खान ने समस्त विजित खिलाड़ियों सहित उनके खेल प्रशिक्षकों मुश्ताक अहमद सिद्दीकी, सुनील दत्त रावत, शमीम दाद, मीनाक्षी भारद्वाज एवं शतरंज खेल प्रशिक्षिका आकांक्षा मिश्रा को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।

KBP NEWS.IN

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    fifteen + 15 =