*वेलेंटाइन डे को लेकर राष्ट्रीय बजरंग दल ने प्रेमी युगलों को दी समझाइश और साथ ही चेतावनी…*
स्टेट डेस्क/छिन्दवाड़ा- लगातार अंतराष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल के द्वारा 14 फरवरी को लेकर प्रेमी युगलों को समझाइश दी जा रही हैं। दल का कहना है कि हमे पश्चिमी सभ्यता का त्याग कर सनातनी सभ्यता का अनुपालन करना है। जिसके तहत 14 फरवरी वैलेंटाइन डे को मातृ पितृ पूजन दिवस के रूप में मनाया जाएगा। ज्ञात हो कि 14 फरवरी के दिन ही हमारे वीर जवान शहीद भी हुए थे।

दल ने कहा कि अगर किसी भी धार्मिक स्थान, पार्क, होटल, स्कूल कॉलेज में किसी भी प्रकार से कोई फूहड़पन या कोई हरकत करते युगल जोडा पाया गया तो  उसको बक्सा नहीं जाएगा।

राष्ट्रीय बजरंग दल जिला मंत्री अभिषेक भावरकर ने युवाओं और युवतियों को चेतावनी देते हुए कहा कि यह विदेशी परंपरा हमारे यहां बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हम सनातन धर्म के वंशज है इसलिए आप हर वर्ष 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे नहीं मातृ पितृ पूजन दिवस एवं शहीद दिवस मनाएं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय बजरंग दल के बजरंगियों की नजर हर जगह पर बनी रहेगी। अगर फिर भी इस प्रकार की कोई गलती करते पाया गया तो उसका जिम्मेदार वे स्वयं और उनके माता-पिता होंगे, जो उनको अच्छे संस्कार नहीं दे पाए।
        
KBP NEWS.IN
संपादक
जाहिद खान

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    4 × one =