म.प्र.भोज (मुक्त) विश्वविद्यालय भोपाल द्वारा छिंदवाड़ा जिला
जेल को अध्ययन केन्द्र के रूप में प्रदान की गई स्वीकृति…
क्षेत्रीय अध्ययन केन्द्र छिंदवाड़ा के अंतर्गत संचालित 40 केन्द्रों
में 12 से 17 फरवरी तक प्रवेश सप्ताह का भी आयोजन…

स्टेट डेस्क/छिंदवाड़ा- छिंदवाड़ा जिला जेल में बंद बंदियों को विभिन्न पाठ्यक्रमों में नि:शुल्क अध्ययन के सुनहरे अवसर मिलेंगे । इस संबंध में म.प्र.भोज (मुक्त) विश्वविद्यालय भोपाल द्वारा छिंदवाड़ा जिले में स्थित जिला जेल को अध्ययन केन्द्र के रूप में स्वीकृति प्रदान की गई है। इस अध्ययन केन्द्र के माध्यम से जेल में बंद बंदियों को नि:शुल्क प्रवेश देकर नि:शुल्क पाठ्य सामग्री प्रदाय की जायेगी। जिससे वे अपना शैक्षिक उन्नयन कर समाज की मुख्य धारा में शामिल हो सकेंगे। विश्वविद्यालय के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिये क्षेत्रीय अध्ययन केन्द्र छिंदवाड़ा के अंतर्गत संचालित 40 केन्द्रों में 12 से 17 फरवरी 2024 तक प्रवेश सप्ताह का आयोजन भी किया गया है जिसमें विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के संबंध में जानकारी दी जायेगी।

म.प्र.भोज (मुक्त) विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय केन्द्र छिंदवाड़ा के क्षेत्रीय निदेशक और शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय छिंदवाड़ा के प्राचार्य डॉ.लक्ष्मीचंद ने बताया कि म.प्र.भोज (मुक्त) विश्वविद्यालय के प्रबंध बोर्ड की बैठक में लिये गये निर्णय के अनुसार विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा प्रदेश की जेलों में विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेशित कैदियों के पाठ्यक्रम शुल्क को पूर्णत: नि:शुल्क किये जाने की अनुमति प्रदान की गई है। इसी तारतम्य में क्षेत्रीय केन्द्र छिंदवाड़ा के जिला जेल में बंद बंदियों के लिये अध्ययन केन्द्र स्थापित किये जाने की अनुमति भी प्रदान की गई है । उन्होंने बताया कि म.प्र.भोज (मुक्त) विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ.संजय तिवारी के अनुसार विश्वविद्यालय द्वारा मध्यप्रदेश के स्तर पर अनेक जेलों में जो केन्द्र बनाये गये हैं, उनमें जेल में बंद बंदियों को नि:शुल्क प्रवेश दिया जायेगा और नि:शुल्क पाठ्‌य सामग्री प्रदान की जायेगी। उन्होंने बताया कि क्षेत्रीय केन्द्र में शामिल 40 केन्द्रों में प्रवेश सप्ताह के दौरान उचित माध्यम से विश्वविद्यालय द्वारा संचालित पाठ्‌यक्रमों की जानकारी दी जायेगी और विश्वविद्यालय से एक साथ दो उपाधियाँ प्राप्त करने का सुनहरा अवसर कैसे प्रदान करता है, के प्रति लोगों को जागरूक किया जायेगा। कुलसचिव डॉ. सुशील मण्डेरिया के अनुसार छिन्दवाड़ा क्षेत्रीय केन्द्र की प्रवेश संख्या में मध्यप्रदेश राज्य में दूसरे स्थान पर है। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिये इच्छुक व्यक्ति विश्वविद्यालय में संचालित केन्द्रों पर जो शासकीय महाविद्यालयों/अनुदान प्राप्त महाविद्यालयों में संचालित हैं, से सम्पर्क कर सकते हैं। इस संबंध में गत दिनों गूगल मीट के माध्यम से सभी केन्द्राध्यक्षों और समन्वयकों को सूचित कर दिया गया है।

KBP NEWS.IN
संपादक
जाहिद खान

9425391823

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    2 × 5 =