कमलनाथ के लिए सुमित्रा ताई और विजयवर्गीय आमने सामने…!

क्या कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भाजपा में शामिल होंगे..? क्या कमलनाथ भाजपा में शामिल होकर राज्यपाल बनेंगे..? या फिर कमलनाथ मध्यप्रदेश से राज्यसभा सांसद चुने जाएंगे..! वरिष्ठ भाजपा नेता और मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कमलनाथ के लिए दरवाजे बंद रखे हैं..! तो वहीं पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने उन्हें भाजपा में आने का न्यौता दिया है..? अब ऐसे में कमलनाथ भाजपा के कमल होंगे या कांग्रेस के..? यह तो समय बताएगा, लेकिन इन सब के बीच भाजपा के दो दिग्गजों का राजनेतिक मनमुटाव फिर खुलकर सामने आ गया है…

स्टेट डेस्क – भाजपा की वरिष्ठ नेत्री और पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन का कमलनाथ को भाजपा में आने के लिए ऑफर दिया गया है, उन्होंने कहा है कि अगर कमलनाथ का विकास में विश्वास हो तो जरूर मैं कहूंगी कि “राम का आशीर्वाद लेकर आओ”, – काम करो, काम के लिए आ जाओ, जो काम के लिए आना चाहता है वह हर कोई आए..!

इधर बीते दिनों प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री एवं भाजपा के दिग्गज नेता कैलाश विजयवर्गीय छिंदवाड़ा पहुंचे थे जहां उन्होंने पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कह चुके हैं कि अगर कोई बाजार में जाएगा तो ताजा फल खरीदेगा ना। बासी फल थोड़ी खरीदेगा। हम उनको (कमलनाथ) बीजेपी में बिल्कुल नहीं लेंगे। अगर वो आना भी चाहते हैं तो भी उनके लिए हमारे दरवाजे बंद हैं…हालाकि कमलनाथ ने बीते दिनों कयासों पर यह कह कर विराम लगा दिया है कि वे लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं और चुनाव में कांग्रेस के लिए प्रचार भी करेंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अफवाहों से दूर रहते हुए चुनाव तैयारियों में जुट जाने की बात कही है। साथ ही अफवाह फेलाने वालों पर कमलनाथ की नज़र भी है।

KBP NEWS.IN
जाहिद खान
9425391823

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    nine + 5 =