स्टेट डेस्क/छिंदवाड़ा – छिंदवाड़ा के राम भक्तो के लिए अत्यंत हर्ष का विषय हैं कि अयोध्या में स्थित अंतरराष्ट्रीय श्री सीताराम नाम बैंक में मारुति नंदन सेवा समिति सिमरिया धाम को स्थायी सदस्यता प्रमाण पत्र प्रदान कर खाता खोला गया है।

मारुति नंदन सेवा समिति के संयोजक आनंद बक्षी ने बताया कि समिति के संरक्षक कमलनाथ एवं नकुलनाथ के अथक प्रयासों से छिंदवाड़ा के राम भक्तो ने 4 करोड़ 31 लाख बार राम नाम पत्रक लिखकर भरे थे। जिन्हें सीताराम नाम बैंक में जमा कर दिया गया है। मारुति नंदन सेवा समिति ने राम भक्तो के द्वारा भरे गए राम नाम पत्रको को अयोध्या पहुचाने के संकल्प को पूरा किया।

आनंद बक्षी ने बताया कि राम लला ट्रस्ट के अध्यक्ष तथा राम नाम बैंक के संस्थापक स्वामी नृत्यगोपालदास महाराज एवं राम नाम बैंक के प्रबंधक पुनीत रामदास, संस्थापक सदस्य चंद्रप्रकाश दीक्षित के द्वारा गत 6 फरवरी को अयोध्या स्थित श्री मणि रामदास छावनी सेवा ट्रस्ट में मारुति नंदन सेवा समिति को स्थायी सदस्य बनाया गया हैं।

राम नाम पत्रको से भरा हुआ राम रथ जब अयोध्या पहुचा तो अनेक रामभक्तों ने रथ का स्वागत कर पत्रको को अपने शीश पर रख कर राम नाम बैंक में जमा किया।

छिंदवाड़ा के सभी राम भक्तो तथा संस्थाओ को भविष्य में राम नाम लिखकर अक्षय नाम राशि अपने खाते में जमा कराने का सौभाग्य प्राप्त होगा।

आनंद बक्षी ने बताया कि राम नाम बैक की पासबुक में 4 करोड़ 31 लाख राम नाम दर्ज कर दिए गए है। मारुति नंदन सेवा समिति ने सभी राम भक्तो ने राम नाम पत्रक लिखने हेतु जो सहयोग प्रदान किया है, उसके प्रति आभार प्रकट किया हैं। समिति भगवान श्री राम के चरणों में आर्पित राम नाम लिखने वालों की मनोकामना पूर्ण हो ऐसी प्राथना करती है।

KBP NEWS.IN
जीशान शेख

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    5 × one =