कला धन आया, ना ही पंद्रह लाख रुपये…

स्टेट डेस्क/छिन्दवाड़ा- सौंसर विधानसभा क्षेत्र में आज तीन जनसभाओं का आयोजन किया गया। तिनखेड़ा, डुकरझेला व मोहखेड़ के लेंदागोंदी में आयोजित विशाल जनसभाओं में सम्मिलित हुये सांसद नकुलनाथ ने विकास कार्यों की भी सौगातें दी। तिनखेड़ा के विट्‌ठल मंदिर में रंग मंच व सड़क का लोकार्पण किया। कार्यक्रम के मंच पर पहुंचे सांसद श्री नाथ का मानवीय अंदाज भी देखने को मिला, जब वे मंच पर पहुंचे तो सामने की ओर से एक जरूतमंद इलाज का आवेदन लेकर मंच की ओर बढ़ा तो सांसद श्री नाथ ने अपने हाथों से उसका हाथ पकड़कर उसे सहारा दिया साथ ही उसकी समस्या को सुनने के उपरांत उसे संभव मदद हेतु आश्वस्त किया।

आयोजित तीनों विशाल जनसभाओं को सम्बोधित करते हुये सांसद नकुलनाथ ने कहा कि लोकसभा चुनाव के उपरांत भाजपा के लिये बहनें लाड़ली नहीं रहेगी, यह बात आप सभी लिख लीजिये, क्योंकि विधानसभा चुनाव के पहले कहा गया था 3 हजार रुपये मिलेंगे पर आज तक नहीं मिले। विदेश से काला धन लायेंगे, प्रत्येक नागरिक के खातों में पंद्रह-पंद्रह लाख रुपये आयेंगे यह भी आप लोगों ने खूब सुना है। पंद्रह लाख तो छोड़िये पंद्रह रुपये भी नहीं आये। चुनाव नजदीक आ गये हैं फिर से आप लोगों के बीच भाजपा के लोग आयेंगे वे धर्म और जाति की बात करेंगे पर रोजगार की बात नहीं करेंगे। जब भाजपा के लोग वोट मांगने आयें तो उनसे पूछिये कि रोजगार कहां है, पंद्रह लाख रुपये कहां है ? वे जवाब नहीं दे पायेंगे क्योंकि आज तक केवल जुमलों के सहारे ही वोट मांगे हैं। धरातल पर इनकी योजनायें शून्य है। सांसद श्री नाथ ने आगे कहा कि डुकरझेला ग्राम तक एक पक्की सड़क आती है और इसका श्रेय भी श्री कमलनाथ जी को जाता है। आज आदिवासियों के अधिकार सुरक्षित है इसका श्रेय कांग्रेस को जाता है जिसने उनकी जमीनों की खरीदी बिक्री के लिये विशेष कानून लाया। भाजपा तो आज आदिवासियों पर पहले वार और प्रहार करती है फिर आदिवासी हितैषी होने का ढोंग भी करती है, उनका हर प्रपंच आप लोगों के सामने हैं।

     सांसद श्री नाथ ने अपने उदबोधन के अंत में कहा कि हम एक ही परिवार के सदस्य है। राजनीतिक सम्बंध नहीं पारिवारिक रिश्ते हैं। नाथ परिवार को आप लोगों का प्यार और विश्वास लगातार मिलता रहा है। नाथ परिवार ने भी कभी रिश्तों को कमजोर नहीं होने दिया और आगे भी नहीं होने देगा यह मेरा वादा है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि इस लोकसभा चुनाव में आप सभी एकजुट होकर मुझे भारी मतों से विजयी बनाकर अपने जिले का झंडा ऊंचा रखेंगे।  

KBP NEWS.IN
9425391823

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    three × two =