स्टेट डेस्क/छिन्दवाड़ा- म.प्र में भाजपा की सरकार बीस साल से काबिज है और केन्द्र में दस वर्ष पूरे होने को है, लेकिन इन वर्षों में भाजपा ने हमारे जिले को विकास की एक योजना-परियोजना नहीं दी, उलटे जारी कार्यों में अड़ंगे भरपूर लगाये। पंद्रह माह की कमलनाथ की सरकार में स्वीकृत विकास कार्यों को पूर्ण आकार लेने से बाधित किया गया। राजनीतिक लाभ उठाने के लिये जनकल्याणकारी योजनाओं में भी बाधा डाली है। विकास विरोधी भाजपा की मंशा से अब जन-जन वाकिफ हो चुका है। उक्त उदगार आज जिले के सांसद नकुलनाथ ने मोहखेड़ ब्लॉक के ग्राम सटोटी व राजेगांव में आयोजित विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुये व्यक्त किये।

सांसद नकुलनाथ ने आयोजित दोनों ही जनसभाओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि पूर्व सीएम कमलनाथ व मैंने अपने कार्यकाल में जिले को कौशल उन्नयन, शैक्षणिक संस्थाओं, चिकित्सा, चिकित्सा शिक्षा का हब बनाया है। रोजगार, आवागमन, विद्युतीकरण व किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने की दिशा में सिंचाई हेतु पानी उपलब्ध कराने जलाशयों व तालाबों का निर्माण कराया। ग्रामीण सड़कें तो गांव-गांव तक है, सटोटी और राजेगांव जिस पक्की सड़क से जुड़े हैं वह भी कमलनाथ की देन हैं और इस बात के गवाह तो यहां उपस्थित सम्मानीय बुजुर्गगण भी है। किन्तु 20 वर्ष राज्य में और 10 वर्ष की केन्द्र की भाजपा सरकार एवं स्थानीय भाजपा नेताओं ने जिले के विकास में क्या योगदान दिया है कोई नहीं बता पायेगा, क्योंकि इन्होंने फूटी कौड़ी का कार्य नहीं किया, केवल झूठ की राजनीति की है। जनता को गुमराह किया एवं चुनाव आते ही सक्रियता के साथ झूठ की दुकान खोलकर उसे खूब प्रचारित करने में जुट जाते हैं।
मैं जो कह रहा हूं वह भी जल्द आपके सामने आ जायेगा, क्योंकि भाजपा के लोग कुछ दिनों के भीतर आप लोगों के बीच आयेंगे और धर्म व जात-पात की बात करके वोट मांगेंगे। यह सबकुछ तो आप लोग निरंतर देख और सह रहे हैं, किन्तु इस बार जवाब देना होगा, क्योंकि यह चुनाव आने वाली पीढ़ी के भविष्य का चुनाव है। हमारा जिला शांतिप्रिय और अमन पसंद है आगे भी ऐसा ही बना रहे इस बात का विशेष ध्यान रखना होगा। पूर्व सीएम कमलनाथ का 44 वर्षों का ऐतिहासिक राजनीतिक इतिहास आप सभी के सामने हैं और मेरा वर्तमान भी आप लोगों देख रहे हैं। हमने कभी राजनीतिक फायदा देखते हुये काम नहीं किया, किन्तु जिन्होंने पूर्व में किया है और वर्तमान में भी कर रहे हैं ऐसे लोगों को जवाब देना होगा तभी हमारे छिन्दवाड़ा की आन बान और शान बनी रहेगी।

सांसद नकुलनाथ ने अपने उदबोधन में आगे कहा कि भाजपा झूठ, लूट और महंगाई की गारंटी देती है। इस पर तो आप लोग रोज चर्चा करते हैं, किन्तु आज मैं बतलाता हूं विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा ने कहा था लाड़ली बहनों को पक्के मकान देंगे, गरीब कल्याण अन्न योजना में चावल, गेहूं व दाल के साथ सरसों का तेल व शक्कर देने का वादा तो भाजपा चुनाव जीतने के बाद ही भूल गई। 450 रुपये में रसोई गैस सिलेण्डर का वादा तो सपना ही बनकर रह गया है, ये सभी भाजपा के झूठ है, इनके अलावा भी भाजपा के अनेक झूठ है जिनकी गिनती नहीं की जा सकती। लूट का शिकार तो आज हर व्यक्ति है। भाजपा की कमीशन वाली सरकार चल रही है, एक हाथ दो-दूसरे हाथ काम लो। महंगाई की मार तो सभी झेल रहे हैं, ऐसी कोई वस्तु नहीं है जिस पर महंगाई का असर नहीं हुआ है। रोजमर्रा की हर सामग्री महंगी हो चुकी है। इसीलिये मैंने कहा भाजपा झूठ, लूट और महंगाई की सबसे बड़ी गारंटी देती है।

दस साल की लूट के बाद चुनाव पर छूट

आमजन को भ्रमित करने के लिये भाजपा हर चुनाव से पहले एक तरीका अपनाती है, वह महंगाई पर कुछ हद तक छूट देती है। पिछले दस वर्ष से डीजल, पेट्रोल व रसोई गैस सिलेण्डर से लेकर हर वस्तु के दाम आसमान छू रहे हैं, किन्तु कभी सरकार ने महंगाई कम करने पर ध्यान नहीं दिया, जब-जब चुनाव आये तब-तब भाजपा ने उन वस्तुओं के दाम कम किये जिनका उपयोग आम व्यक्ति प्रतिदिन करता है। चुनाव खत्म तो दाम भी वहीं पहुंच जाते हैं जहां से कम हुये थे या फिर उससे भी ऊपर होते हैं। इस झांसे को समझने को स्वयं भी समझें और अन्य लोगों को भी समझायें ताकि भाजपा का असली चेहरा सभी जान सकें। सांसद नकुलनाथ ने अपने उदबोधन मे कहा कि दस वर्ष की लूट के बाद भाजपा ने चुनाव पर रसोई गैस सिलेण्डर पर मात्र सौ रुपये की छूट दी है, क्यों दी, क्योंकि कुछ दिन बाद ही लोकसभा के चुनाव होने है। भाजपा की कथनी और करनी में बड़ा अंतर है, कभी कहते थे सबका साथ-सबका विकास,लेकिन हुआ क्या सबका साथ लेकर भाजपा ने अपना व्यक्तिगत विकास किया है। सांसद श्री नाथ ने उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुये कहा कि लोकसभा चुनाव में सटोटी व राजेगांव से सर्वाधिक वोट से मुझे विजयी बनाने की जिम्मेदारी आप लोगों की है, क्योंकि आप सभी मेरे परिवार के सदस्य है।

आयोजित जनसभाओं में विधायक विजय चौरे, निलेश उइके, नंदकिशोर सूर्यवंशी, रघुवीर मोहने, सतीश पवार, इन्द्रपाल पटेल, अरूण घोंघे, विजय गावंडे, मिलिन घाघरे, योगेश राजनकर, बलवंत पटेल,दीनदयाल यदुवंशी, बबलू पवार, सदाशिव आलोनकर, संतोष कड़वे, कमलेश सोनी, सुनील यदुवंशी, योगेश राजपूत व बीरबल यदुवंशी सहित कांग्रेस के कार्यकर्तागण, पदाधिकारीगण व आम जनमानस उपस्थित रहा।

KBP NEWS.IN
9425391823
1

  1. ↩︎
  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    three + fifteen =