तीन दिवसीय सहजयोग महोत्सव का आगाज हुआ हवन से

स्टेट डेस्क/छिंदवाड़ा- मंगलवार को लिंगा स्थित शिव पर्वत पर तीन दिवसीय सहजयोग महोत्सव का आगाज हवन के साथ हुआ। मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के साधकों की अगुआई में हवन कुंड में आहुतियां दी गई।
सहजयोग प्रणेता माताजी निर्मला देवी से प्रार्थना की गई कि विश्व मे प्रेम,शांति और सद्भावना का प्रसार हो।छिंदवाड़ा की पावन भूमि सहजयोगी भाई-बहनों के लिये तीर्थ स्थल के रूप में विश्व के नक्शे पर स्थापित हो।

माताजी को किये पुष्प अर्पित

हवन के पश्चात प.पू. श्रीमाताजी निर्मलादेवी सहजयोग ट्रस्ट की वाइस चेयरमैन सोनाली भट्टाचार्या, पी एस रावत ज्योइंट वाइस चेयरमैन ट्रस्टी उत्तराखंड , आर के गुप्ता एक्सीकेटिव सेक्रेटरी ट्रस्टी राजस्थान , एस एल गुप्ता ट्रेजरार ट्रस्टी उत्तर प्रदेश , सोहनलाल भल्ला जोइंट ट्रेजरार ट्रस्टी एन सी आर रीजन, टी मधुसुदन राव डिजिटल चेयरमैन ट्रस्टी तेलंगाना, आजाद सिंह, चेयरमैन असेट मैनेजमेंट ट्रस्टी एन सी आर रीजन , सुनील अग्निहोत्री स्टेट कार्डिनेटर यूपी पश्चिम,रामकृष्णा कलेरु Actor कार्डिनेटर तेलंगाना, सीनू सिंह स्टेट कार्डिनेटर चंडीगढ़, विकास जुन्दरे, स्टेट कार्डिनेटर महाराष्ट्र और अमित गोयल, स्टेट कार्डिनेटर मध्यप्रदेश,अनिल जोशी,संदीप आदि ने पुष्प अर्पित किए।

समा बांध दिया रंगारंग प्रस्तुतियों ने – मुख्य डोम में हवन पश्चात पं.अवनींद्र शिबलिकर और पुष्कर देशमुख द्वारा संतूर तथा सरीद वादन किया गया। गढ़चिरौली-मुम्बई-नागपुर की युवा शक्ति नृत्यों की प्रस्तुति दी।दीपक वर्मा-भक्ति सुकुमलकर-सिंपल शर्मा भजनों की प्रस्तुति दी।

20 मार्च के आयोजन

20 मार्च की प्रातः शंकर भट्टाचार्य सरोद पर ध्यान करवायेंगे। प्रातः 10 बजे डॉ.संदीप दलाल द्वारा शजयिग ध्यान में म्यूजिक थेरेपी का महत्व एवं प्रात्यक्षीक करवाएंगे। प्रातः 11 बजे डॉ.भरत कुलकर्णी द्वारा निर्विकल्प की और विषय पर कार्यशाला ली जाएगी। इसीप्रकार स्कूल प्रपोगेशन पर महेश दांडेकर, बच्चों के चरित्र निर्माण पर पालक की भूमिका विषय पर कविता आवाड़, सहजयोग के महत्व पर राजीव ज्ञानी उद्धबोधन देंगे। भोजन अवकाश के बाद वर्तमान समय में नारी शक्ति की भूमिका,युवा शक्ति की भूमिका,सहज कृषि से लाभ आदि पर कार्यशाला होगी।

आज होंगे यह सांस्कृतिक कार्यक्रम
बुधवार शाम लिंग स्थित मुक्ताकाशी मंच से निम्नांकित प्रस्तुतियां दी जाएगी- झारखंड टीम द्वारा गणेश नृत्य,भोपाल तथा अमरावती युवा शक्ति द्वारा नृत्य, रायगढ़ टीम द्वारा नाटिका की प्रस्तुतियां दी जाएगी। इनके अलावा सहज संगीत सरिता/भजनों की प्रस्तुतियां होंगी।

KBP NEWS.IN
9425391823

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    20 − 19 =