स्टेट डेस्क/छिंदवाड़ा – जिले में दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है। आदिवासी बहुल क्षेत्र के थाना माहुलझिर अंतर्गत ग्राम बोदल कछार में एक आदिवासी परिवार के 8 लोगों की सामूहिक हत्या कर दी गई । परिवार के पुत्र ने कुल्हाड़ी मार कर हत्या की और इसके बाद हत्यारे ने भी फांसी लगा कर स्वयं भी इहलीला समाप्त कर ली है। पुलिस के अनुसार युवक की हाल ही में शादी हुई थी। एसपी मनीष खत्री के अनुसार घटनास्थल से कुल्हाड़ी बरामद कर ली गई है।
हत्या करने का कारण पता नहीं चल सका है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आदिवासी परिवार के एक युवक ने कुल्हाड़ी से अपने माता-पिता -पत्नी, बच्चे और भाई सहित अपने परिवार के आठ लोगों की हत्या कर दी और हत्या करने के बाद स्वयं भी फांसी से झूल गया । घटना रात्रि दो-तीन बजे की बताई जा रही है।
सामूहिक हत्याकांड की सूचना के बाद माहुलझिर पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है। पुलिस ने पूरे गांव को सील कर दिया है । छिंदवाड़ा से पुलिस अधीक्षक मौके के लिए रवाना हो गए हैं । विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस के अनुसार आरोपित मानसिक विक्षिप्त बताया जा रहा है। वह नशे का आदी तो नहीं था इसकी भी पड़ताल की जा रही है। घटना रात तीन बजे की बताई जा रही है। बताया जाता है कि आरोपित का पत्नी से विवाद था। विवाद के दौरान ही यह घटना हुई।
घर में बिखरे पड़े शव
वारदात के बाद घर में मारे गए लोगों के शव बिखरे पड़े हैं। पुलिस मौक पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज रही है।
KBP NEWS.IN
…जाहिद खान
स्पॉट रिपोर्ट: जीशान शेख़
संपर्क -9425391823