स्टेट डेस्क/छिंदवाड़ा – छिंदवाड़ा ब्लड बैंक में रक्त के स्टॉक की कमी को देखते हुए 13 जून को  ज़िला चिकित्सालय में नव निर्वाचित सांसद विवेक साहू रक्तदान करेंगे। उन्होंने छिंदवाड़ा के सभी लोगो से आगे आकर रक्तदान की अपील की है।

 आशय की विज्ञप्ति जारी कर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष रिज़वान कुरैशी ने बताया कि छिंदवाड़ा ब्लड बैंक में रक्त की कमी की बात जैसे ही छिंदवाड़ा के संवेदनशील सांसद के संज्ञान में आई उन्होंने छिंदवाड़ा के मरीजों को रक्त की कमी न हो, इस हेतु रक्त दान शिविर आयोजन के लिए भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ को निर्देश दिए और स्वयं भी रक्तदान करने की बात कही। यह शिविर जिला अस्पताल छिंदवाड़ा में ही आयोजित किया जा रहा है ताकि रक्तदाता आगे भी निःसंकोच वहां जाकर रक्तदान कर सकें।

 भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ अध्यक्ष डॉ हरजानी ने बताया की 13 जून को सुबह 11 बजे  जिला अस्पताल में भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के तत्वाधान में रक्तदान शिविर लगाया जा रहा है।  उन्होंने सभी युवा और सेवा भावी लोगों से आह्वान किया कि ज्यादा से ज्यादा लोग आकर रक्तदान यानी कि महादान करें, और लोगो की जीवन रक्षा मुहिम में अपना योगदान दें। जिला भाजपा अध्यक्ष शेषराव यादव, महिला मोर्चा अध्यक्ष गरिमा दामोदर एवं अन्य वरिष्ठ नेताओं एवं समाजसेवी संस्थाओं ने इस आयोजन को सफल बनाने की अपील की है।

KBP NEWS.IN
… जाहिद खान
9425391823

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    nineteen + ten =