बीते दिनों छिंदवाड़ा में जी न्यूज़ के संवाददाता सचिन गुप्ता पर प्राणघातक हमला हुआ था, जिसमे वे बुरी तरह घायल हुए थे। इस मामले को लेकर आज छिंदवाड़ा प्रेस आसोसिएशन ने पुलिस उप महानिरीक्षक के नाम ज्ञापन, कलेक्टर और एसपी को सौंपा है। ज्ञापन के माध्यम से आरोपियों पर कठोर कार्रवाई करने सहित अन्य मांग की गई है….

स्टेट डेस्क/छिंदवाड़ा – ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि छिन्दवाड़ा में पत्रकारों पर हमले किये जाने की घटनाएं पूर्व में भी हो चुकी है, परन्तु पुलिस द्वारा पर्याप्त कठोर कार्यवाही न किये जाने के कारण असमाजिक तत्चों के हौसले बुलन्द होते जा रहे हैं, जिसके चलते ऐसी घटनाओं की लगातार पुनरावृत्ति हो रही है। ऐसा ही एक मामला विगत शुक्रवार 7-6-2024 को सामने आई, जब रात 8-9 बजे के करीब वरिष्ठ पत्रकार एवं जी न्यूज के संवाददाता सचिन गुप्ता किसी परिचित को छोड़ने के लिये राजीव गांधी प्रायवेट बस स्टैंड गये थे तभी कुछ असमाजिक तत्वों ने उनका पीछा कर हमला कर दिया । जहां से वे जान बचा कर भागे और एक स्थान पर छिप गये। परन्तु हमलावरों ने उन्हें वहां भी ढुंड लिया, इसके बाद उन्होंने होटल सिल्वर शाइन में छिपने की कोशिश की परन्तु हमलावरों ने उन्हे यहां से भी खींचकर निकाल लिया और बेरहमी से उनकी हत्या करने के इरादे से लोहे की रॉड, लकड़ी, लात, घूंसों से उन पर हमला कर प्राण घातक चोटें पहुंचाई एवं लोहे की रॉड से हत्या करने के उददेश्य से सिर पर भरपूर वार किया। सचिन गुप्ता की इन सभी हमलावरों से कोई व्यक्तिगत रंजिश भी नहीं थी।

सचिन गुप्ता को सिर में गंभीर चोटें आई थी एवं शरीर के अन्य हिस्सो में भी चोटें आईं। राहगीरों द्वारा गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिये प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया। छिन्दवाड़ा में न्यूरोलाजी के सीमित संसाधन एवं सचिन गुप्ता की गंभीर स्थिति को देखते हुऐ उन्हे तुरंत ही नागपुर रेफर किया गया जहां उनका इलाज जारी है।

एसोसियेशन ने कहा कि पुलिस द्वारा अस्पताल में सरसरी बयान लिगे गये क्यूकि सचिन गुप्ता उस समय ज्यादा बोल पाने की स्थिति में नहीं थे परन्तु उन्होंने हमलावरों के नाम पुलिस को बताये थे। परन्तु पुलिस द्वारा सचिन गुप्ता की रिपोर्ट पर कार्यवाही नहीं की, लेकिन जब थाने में हमलावरों द्वारा भीड़ लगाकर पुलिस पर दबाव बनाया गया तो हमलावरों की रिपोर्ट पर सचिन गुप्ता के खिलाफ ही प्रकरण दर्ज कर लिया गया।

पत्रकारों पर इस तरह से सरेआम हमले किया जाना समाज के हित में नहीं है एवं इससे अराजकता को बढ़ावा मिलेगा तथा गुंडे बदमाशों के हौसले बुलंद होंगे। पुलिस द्वारा एकतरफा कार्यवाही किये जाने से गुंडों एवं माफियाओं को शह मिलती है।

एसोसिएशन ने पुलिस उपमहानिरीक्षक से ज्ञापन के माध्यम से निवेदन किया कि इस मामले की जांच कराई जाए। घटनास्थल से की सी टीवी फुटेज एकत्र किये जाएं और आरोपियों पर कठोर कार्यवाही करने का कष्ट करें। पुलिस द्वारा मामूली धाराओं पर केस दर्ज किया गया है। अतः सुसंगत धाराओं के अर्तगत केस दर्ज कर कार्यवाही कराने का कष्ट करें, साथ ही सहयोग के लिये पुलिस अधिकारियों/ कर्मचारियों को निर्देशित करने का कष्ट करें।

KBP NEWS.IN
…जाहिद खान
9425391823

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    two × three =