स्टेट डेस्क/छिंदवाड़ा – भारत माता की रक्षा करते हुए छिंदवाड़ा के पुलपुलडोह का रहने वाला एक जवान कबीरदास ऊइके जम्मू कश्मीर के कठुआ में आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद हो गया है. इसकी पुष्टि रक्षा मंत्रालय ने भी की है. बता दें कि मंगलवार रात को कठुआ के हीरानगर स्थित सैदा सुखल गांव में आतंकी ने हमला किया था. जिसके बाद आतंकियों और सेना में मुठभेड़ हुई. सुरक्षाबलों ने जहां एक आतंकी को मार गिराया, वहीं हमले में 5 जवान भी घायल हो गए. इलाज के दौरान छिंदवाड़ा के रहने वाले कबीरदास ऊइके की मौत हो गई. पुलपुलडोह के रहने वाले कबीर दास ऊइके मंगलवार रात को जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले में शहीद हो गए हैं.

मंगलवार रात करीब 8 बजे कठुआ जिले के हीरानगर स्थित सैदा सुखल गांव में आतंकी हमला हुआ. हमले में घायल सीआरपीएफ के कांस्टेबल कबीर दास घायल हो गए थे. बुधवार सुबह इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. ग्रामीणों ने बताया है कि शहीद कबीर दास ऊइके की 4 साल पहले ही शादी हुई थी. उनके पिता का पहले ही निधन हो चुका है. घर में बूढी मां और दो बहने हैं, जिनका एकमात्र सहारा कबीर ही थे. हालांकि उनका पार्थिव शरीर कब गांव पहुंचेगा इसकी जानकारी नहीं दी गई है. शहीद कबीर दास 2011 में सीआरपीएफ में भर्ती हुए थे वे 35 साल के थे. बताया जा रहा है कि आतंकियों ने जम्मू कश्मीर के कठुआ के एक गांव शाहिद सुखल में एक परिवार को बंधक बनाने का प्रयास किया था. किसी तरीके से परिवार आतंकियों से बचकर बाहर निकला था. उसके पास सुरक्षाबलों को जानकारी दी गई थी. जिसके बाद सुरक्षाबलों से आतंकियों की मुठभेड़ हुई थी. जिसमें करीब पांच जवान घायल हो गए थे. कबीरदास ऊइके बुरी तरीके से घायल थे, जिन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

   5 मई को भी जम्मू कश्मीर के पुंछ में हुए एक आतंकी हमले में वायुसेना में कॉर्पोरल के पद पर तैनात छिंदवाड़ा के नोनिया करबल के रहने वाले विक्की पहाड़े भी शहीद हुए थे. फिर दूसरे महीने में ही एक दुख भरी खबर छिंदवाड़ा के लिए आई है. इस खबर के बाद से जिले में शोक की लहर है.

KBP NEWS.IN
… जाहिद खान
9425391823

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    12 + five =