“अनजानी चाह” छिंदवाड़ा की लेखिका गीतांजलि गीत लिखित यह उपन्यास अमेरिका में प्रिंट हो चुकी हैं अगले हफ्ते आपके लिए यह उपन्यास अमेजॉन पर उपलब्ध रहेगा, अवश्य पढ़िए. इसका कवर पेज गौरांगी मिश्रा ने बनाया है. इस सुन्दर आकर्षक सृजन के लिए गौरांगी को बहुत बहुत धन्यवाद…
स्टेट डेस्क/छिंदवाड़ा – लेखिका गीतांजलि गीत ने बताया कि फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े अंग्रेजी, हिन्दी और पंजाबी भाषा के जाने-माने लेखक, एक था कन्हैया लाल (कन्हैयालाल पुरानी फ़िल्मों के बहुचर्चित चरित्र अभिनेता ) की बायोपिक (फिल्म) के क्रिएटिव कंसल्टेंट ललित बेरी के साथ एक उपन्यास “अनजानी चाह” रूपरेखा तैयार की थी. जिसे दिसम्बर 2023 को पूरा कर लिया गया था और लेखिका गीतांजलि गीत ने ललित बेरी के साथ पहले भी लेखन में कई प्रोफेशनल कार्य किया था.
गीतांजलि गीत बताती हैं कि हमने सोचा इस बार अपने लिए कुछ करते हैं. मेरे पतिदेव वरिष्ठ व्यंग्यकार साहित्यकार ,मंचों का जाना पहचाना नाम पं.राजेंद्र राही जी को उपन्यास की थीम बताई तो थीम सुनकर वे भी बहुत खुश हुए , बोलते है ये उपन्यास किसी फिल्म डायरेक्टर के लिए लिख रहे हो क्या… मैंने कहा ये तो आने वाला समय बतायेगा. हमारी मेहनत कहाँ तक सफल हुई. प्रकाशन के समय यह उपन्यास हमने राजेंद्र राही जी को समर्पित किया है क्योंकि अपनी बीमारी के बावजूद उन्होंने हमारा बहुत मनोबल बढ़ाया. उनकी प्रेरणा साथ ना होती तो ये उपन्यास अधूरा तो दूर की बात है लिखा ही नहीं जाता.
KBP NEWS.IN
… जाहिद खान
9425391823