स्टेट डेस्क/छिंदवाड़ा – मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत छिंदवाड़ा पहुंचे, इसके पहले वे छिंदवाड़ा के बिछुआ विकासखंड अंतर्गत ग्राम पुलपुलडोह पहुंचे जहां बीते दिन शहीद हुए सीआरपीएफ के जवान कबीरदास उईके के परिवार से मिले। इसके बाद नोनिया करबल निवासी शहीद विक्की पहाड़े के परिजनों से मिलकर सम्मान निधि का चेक सौंपा। इसके बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सत्कार तिराहा से आभार यात्रा निकालकर छिंदवाड़ा की जनता पर पुष्प वर्षा की…

आपको बता दें लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश की सभी 29 सीटों में भाजपा ने जीत दर्ज कराई है। इसमें से सबसे महत्वपूर्ण छिंदवाड़ा लोकसभा सीट थी जो की पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का राजनीतिक गढ़ कहलाती थी। यहां से कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ सांसद थे इस चुनाव में छिंदवाड़ा सीट काफी हॉट सीट के रूप में चर्चा में रही और भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व से लेकर राज्य संगठन छिंदवाड़ा सीट पर जीत हासिल करने के लिए पूरी ताकत से जुटा रहा। जिसमें उन्हें भरपूर सफलता हासिल हुई।

गौरतलब हो कि आजादी के बाद पहली बार छिंदवाड़ा से भाजपा का कोई स्थानीय कार्यकर्ता सांसद चुनकर आया है। यही वजह है कि मुख्यमंत्री मोहन यादव छिंदवाड़ा की जनता का आभार व्यक्त करने छिंदवाड़ा पहुंचे और रोड शो के माध्यम से छिंदवाड़ा की जनता पर पुष्प वर्षा की और दशहरा मैदान में सभा को संबोधित कर जिले की जनता का आभार माना…

KBP NEWS.IN
… जाहिद खान
9425391823

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    ten + 12 =